मुंह में छाले की समस्या हो जाना बहुत ही आम बात है. आपने अक्सर देखा होगा लोगों को कभी न कभी, मुंह में छाले हो जाते हैं. और कभी-कभी नहीं लोगों को बार-बार इस समस्या से दो चार होते देखा गया है. जब भी आपको छाले होते हैं तो, इनसे परेशान होकर आपको बोलने में परेशानी होने के साथ-साथ खाने-पीने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ता है.

मुंह में होने वाले छालों की समस्या से निजात पाने के लिए आप कुछ घरेलू उपाय अपना सकते हैं. इन उपायों की मदद से आपके छाले जल्दी ठीक हो जाऐंगे.

कारण :

आपके मुंह में होने वाले छालों के कई सामान्य से कारण हैं, जिनके बारे में आपको जानकारी नहीं होती.

1. आपका पेट साफ न होना.

2. आपके दैनिक जीवन में संतुलित आहार का अभाव होना.

3. आपके द्वारा पान मसालों आदि का सेवन करना.

4. गलती से दांतों से कट जाना.

5. जरुरत से ज्यादा तीखा या खट्टा खाना.

छालों का घरेलू उपचार :

1. त्रिफला की राख को शहद में मिलाकर मुंह में छाले वाले स्थान पर लगाएं और जब ऐसा करने से मुंह में थूक भर जाए तब कुल्ला कर लें. ऐसा करने से आपको छालों से राहत मिलती है. ऐसा दिन में कम से कम 2 बार करना चाहिए. 

2. दालचीनी, नीम की छाल, मुनक्का और जौ को मिलाकर एक काढ़े जैसा बना लें. छाले हो जाने पर इस काढ़े को शहद में मिलाकर पीने से छालों की समस्या और इसके दर्द से तुरंत राहत मिलती है.

3. इसके आलावा अजवायन, कपूर और पेपरमिंट को एक शीशे में रखकर धूप में रखें. जब ये पिघल जाऐं तब इन्हें मुँह के छालों पर लगाएं. कुछ लोग इसके पिघले हुए घोल को अमृतधारा कहते हैं. अमृतधारा को मुँह के छालों पर लगाने से, छालों सो राहत मिलती है. 

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...