लेखिका- दीप्ति गुप्ता
लोगों की खराब लाइफस्टाइल का असर उनके दांतों पर भी पड़ रहा है. सही खानपान न होने की वजह से दांतों में दर्द, मसूडों में सूजन, कैविटी और मुंह में छालों की समस्या पैदा हो जाती है. अक्सर इन समस्याओं से बचने के लिए लोग दवाओं का सेवन करते हैं, लेकिन इनका सेवन कभी-कभी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है. अगर आप भी अक्सर दांत दर्द से परेशान रहते हैं, तो दांतों की इस समस्या से निजात पाने के लिए अपनी दादी-नानी के बताए नुस्खे को जरूर याद कर लें. दांत में दर्द होने पर वह अक्सर लौंग को दांतों के नीचे दबाने की सलाह देती थीं. आप मानें या ना मानें, लेकिन आज भी दांत दर्द और मुंह में छालों के लिए लौंग के तेल का उपयोग बहुत फायदेमंद होता है. दरअसल, इसमें मौजद यूजेनॉल लौंग के तेल का मुख्य घटक है, जो दर्द कम कर दांतों को हेल्दी भी बनाता है. लोगों में बढ़ रहीं इन्हीं समस्याओं के चलते लौंग के तेल का उपयोग अब विभिन्न प्रकार के माउथवॉश और टूथपेस्ट में भी किया जाने लगा है. तो आइए जानते हैं दांत से जुड़ी सभी प्रकार की समस्याओं के लिए लौंग के तेल के फायदे और इसका उपयोग करने का तरीका .
दांत दर्द के लिए लौंग के तेल के फायदे और उपयोग करने का तरीका-
दांत के दर्द को दूर करने के लिए-
जब कभी दांत में दर्द हो तो लौंग के तेल का इस्तेमाल करना सबसे अच्छा माना गया है. यह दर्द को सुन्न करने में मदद करता है. साबुत लौंग की जगह लौंग के तेल का इस्तेमाल करने से ऊतक क्षतिग्रस्त होने से बच जाते हैं. आपको बता दें कि, लौंग दांतों पर एंटीसेप्टिक के रूप में काम करती है.