Hair Transplant : बदलती लाइफस्टाइल और खानपान के कारण शरीर को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा स्किन और बाल भी प्रभावित होते हैं. पहले उम्र बढ़ने पर लोगों में बाल झड़ने की समस्या होती थी लेकिन आजकल कम उम्र में भी युवाओं के बाल झड़ने लगे हैं. कुछ लोगों में तो यह समस्या इतनी बढ़ जाती है कि उन्हें गंजेपन का शिकार होना पड़ता है. कई लोग इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए घरेलू नुस्खे अपनाते हैं. यहां तक कि कुछ लोग दवाएं भी खाते हैं, लेकिन इसका कोई खास असर नहीं पड़ता है. ऐसे में आज हम आपको हेयर ट्रांसप्लांट से जुड़ी कुछ जरूरी बातें बताएंगे. जो आपके लिए खास साबित हो सकती हैं.
हम सभी जानते हैं कि बाल हमारे कितना जरूरी हैं, ये हमारे स्कैल्प को सुरक्षित रखते हैं. लेकिन अगर आप गंजेपन की समस्या से परेशान हैं, तो हेयर ट्रांसप्लांट के बारे में जरूर जानें.
क्या है हेयर ट्रांसप्लांट
हेयर ट्रांसप्लांट एक तरह का कौस्मेटिक सर्जरी है. इसकी मदद से गंजेपन को दूर किया जा सकता है. एक्सपर्ट के अनुसार, इससे भरे हुए बालों को वापस लाने में मदद मिल सकती है. जिसमें बालों को स्थानांतरित किया जाता है. यानी व्यक्ती के शरीर के अलगअलग हिस्सों से बाल लेकर सिर में उस जगह प्लांट किए जाते हैं, जहां से बाल बिलकुल झड़ चुके होते हैं.
अमेरिका में इस तकनीक का उपयोग 1950 से ही किया जा रहा है, लेकिन भारत में कुछ ही सालों से हेयर ट्रांसप्लांट काफी पौपुलर हुआ है. इसके तकनीक में भी पहले से बहुत बदलाव आया है. पहले सुनने को मिलता था कि हेयर सिर्फ सेलिब्रिटी ही करवाते हैं, क्योंकि उनके पास इस पर खर्च करने के लिए पैसे होते हैं, लेकिन नई तकनीक आने से हेयर ट्रांसप्लांट पहले से कुछ सस्ता भी हुआ है, जिसकी मदद से आम लोग भी गंजेपन से छुटकारा पा सकते हैं.
हेयर ट्रांसप्लांट करने का क्या है मेथड
हेयर ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया में आठ से दस हफ्ते का समय लगता है. इस सर्जरी को हेयर ट्रांसप्लांट एक्सपर्ट ही करते हैं. इस सर्जरी को करने में 5-6 घंटे की सिटिंग होती है. जिसमें व्यक्ती के सिर में कुछ ही बालों को ट्रांसप्लांट किया जाता है. इस सर्जरी को करने के लिए एक्सपर्ट के साथसाथ कुछ तकनीकों का महत्वपूर्ण योगदान होता है. किसी भी व्यक्ती को हेयर ट्रांसप्लाट कराना है, तो उसे कोई बीमारी है, तो पहले ही एक्सपर्ट से बताना चाहिए. ताकि उसे ध्यान में रखकर हेयर ट्रांसप्लांट किया जाए, जिससे आगे कोई समस्या न हो.
कितने तरह के होते हैं हेयर ट्रांसप्लांट
हेयर ट्रासंप्लांट कई प्रकार से किया जाता है. हालांकि इसके बार में लोगों को जानकारी कम होती है कि वह किस तरह के हेयर ट्रांसप्लांट को चुन सकता है. आप इसके लिए एक्सपर्ट की भी मदद ले सकते हैं.
FUE हेयर लाइन ग्राफ्टिंग यानी फौलिकल, यह हेयर ट्रांसप्लांट का एक पौपुलर तरीका है. अधिकत्तर लोगों के सिर के आगे वाले हिस्से में कम बाल होते हैं, इस तकनीक की मदद से हेयर ट्रांसप्लांट किए जाते हैं. इस सर्जरी में मरीज के सिर पर कोई टांके या निशान नहीं पड़ते. इस सर्जरी को करने में करीब 7-8 घंटे का समय लगता है.
क्या हेयर ट्रांसप्लांट परमानेंट इलाज है?
हेयर ट्रांसप्लांट को परमानेंट बनाने के लिए डिजाइन किया गया है. एक्सपर्ट हेयर ट्रांसप्लांट करने के बाद कहते हैं कि आप इसे नार्मल बालों की तरह धोएं, कंघी करें या ब्रश करें. एक्सपर्ट की सलाह जरूर फौलो करें.
क्या हेयर ट्रांस्प्लांट में दर्द होता है ?
कई लोगों के मन में ये डर रहता है कि हेयर ट्रांस्प्लांट कराते समय काफी दर्द होता होगा, लेकिन एक्सपर्ट के अनुसार, ट्रांसप्लांट के दौरान मरीज को लोकल एनेस्थीसिया दिया जाता है, जिससे वह जागा रहता है और इस पूरी प्रक्रिया को वह देख सकता है, इस प्रोसेस में उसे दर्द नहीं होता. यहां तक कि व्यक्ती को अहसास भी नहीं होता कि उसके सिर में क्या हो रहा है.
हेयर ट्रांसप्लांट कराने का खर्च
हेयर ट्रांसप्लांट का खर्च इस्तेमाल की जाने वाली तकनीक पर निर्भर करती है, लेकिन जानकारी के अनुसार हेयर ट्रासंप्लांट करवाने में करीब 50,000 से लेकर 4,00,000 रुपये के बीच होती है.