इस वक्त देश में ऐसी तमाम खबरें आ रही हैं कि गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन देना ठीक होगा कि नहीं ?प्रेग्नेंट महिलाओं के वैक्सीनेशन को लेकर आखिर क्यों इतना कंफ्यूजन है ? हालांकि अभी भी इस पर रिसर्च जारी है लेकिन फिर भी कुछ विशेषज्ञ ने जो कहा उस पर भी गौर फरमाना बनता है. हालांकि एक नए रिसर्च में एक बात सामने आई है कि वैक्सीनेशन मां और बच्चे के लिए कवच साबित होगा. लेकिन ये कितना सही है और कितना गलत इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता है. अभी हाल ही में एक गर्भवती महिला ने अपनी आखिरी सांस ली है उनका नाम डिंपल था और वो एक डॉक्टर थीं....उन्होंने एक वीडियो के जरिए देश को संदेश दिया जिसको सुनकर किसी की भी रूह कांप जाए. अपनी वीडियो में महिला ने कहा कि.....

मैं ये वीडियो बना रही हूं बहुत मुश्किल से...मैं सभी को एक बात कहना चाहती हूं...जो मुझे जानते हैं...प्लीज कोरोना को हल्के में नहीं लें...इसके बहुत खराब लक्षण हैं...मैं बोल नहीं पा रही हूं, मुझे बोलने में काफी दिक्कत हो रही है.....लेकिन फिर भी मैं आप सब तक ये संदेश पहुंचाना चाहती हूं...प्लीज जब भी आप बाहर जाएं...मास्क जरूर पहनें..जब भी आप किसी से बात करते हैं...चाहे घर पर हों या फिर बाहर हों...ये आपके अपनों की सुरक्षा के लिए जरूरी है...मैं भगवान से मनाती हूं कि ये कंडीशन किसी की भी नहीं हो...जो मेरी है....खासतौर पर मेरी प्रेग्नेंसी के दौरान...मैं सचमुच में चाहती हूं कि ये लक्षण किसी को भी नहीं आएं...प्लीज अपने घरवालों को ये बताएं कि इसे बिल्कुल भी हल्के में ना लें...प्लीज गैर जिम्मेदार मत बनिए...अपने मास्क पहनकर बाहर निकलें...अगर आपको किसी से मिलना है...किसी से बात करनी है...अपना मास्क मत हटाना क्योंकि आपके घर में बुजुर्ग लोग भी होंगे...बच्चे होंगे...प्रेग्नेंट महिलाएं भी होंगी...उनको इससे सबसे ज्यादा खतरा है...सबसे ज्यादा और इस समय मैंने अपनी पूरी जान लगा दी...मैं कभी भी इस तरीके से बैठने वाली नहीं हूं...मुझे हमेशा काम करना पसंद है...भागना पसंद है...चलना पसंद है...मैं हमेशा एक्टिव रहती थी...लेकिन....अब नहीं....

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...