टीवी एक्ट्रैस जैस्मीन भसीन की आंखों की कौर्निया लैंस लगाने की वजह से बुरी तरह डैमेज हो गई, कुछ दिन पहले उन्होंने अपनी फोटो पोस्ट की जिसमें उन की दोनों आंखों में पट्टी बंधी थी. हाल ही में एक वीडियो जारी कर उन्होंने बताया कि अब वह रिकवर कर रही हैं. लेकिन क्या जैस्मीन के केस के आप डर गई हैं ? क्या आप यह सोच रही हैं कि जैस्मीन के केस के बाद कौस्ट्यूम कौंटैक्ट लैंसेज का इस्तेमाल से बचना चाहिए. तो ऐसा नहीं? आप फैशनेबल हैं, स्टाइलिस्ट हैं और ट्रैंड को फौलो करने में यकीन रखती हैं, तो आंखों को और खूबसूरत बनाने के लिए लैंसेज लगाने में कोई हर्ज नहीं पर कुछ सावधानियां जरूरी है. एकएक कर इन कारणों को समझें -
इस में दो राय नहीं है कि कौस्मेटिक कौंटैक्ट लैंसेज की वजह से आंखों को बोल्ड स्टैटमेंट और आपकी पर्सनैलिटी को ड्रामैटिक लुक मिलता है. यह केवल आंखों के रंग को ही नहीं बदलता बल्कि फेस की ब्यूटी को बढ़ाता है. बस यह याद रखें कि डौक्टर से कंसल्ट करने के बाद ही खरीदें, इसे सही तरीके से इस्तेमाल करना जानें और इसे अच्छी तरह रखने के तरीके को सीखें .आंखों का डौक्टर यानी औप्थैलमोलौजिस्ट न केवल सही फिटिंग के लैंसेज लगाने का सजेशन देगा बल्कि यह बताएगा कि कलर्ड कौंटैक्ट लैंसेज कितने कंफर्टेबल होने चाहिए, लुक के हिसाब से किस तरह के होने चाहिए और इस को आंखों के लिए किस तरह से सुरक्षित रखा जाना चाहिए.
किन आंखों के लिए कैसे कौस्ट्यूम लैंसेज
आप लैंस लगाना चाहती हैं लेकिन अपने लुक को ज्यादा ड्रामेटिक बनाने की बजाय नैचुरल रखना चाहती हैं आपका कौम्पलेक्शन फेयर है, तो ग्रे या ग्रीन या फिर ब्लू का लाइट टिंट वाला लैंस चूज करें. अगर चाहती है कि आपकी पर्सनैलिटी को महफिल में खड़े लोग तुरंत नोटिस करें, तो लाइट ब्राउन कलर परफैक्ट है. अगर आंखों का रंग गहरा है, तो हनी ब्राउन बैस्ट रहेगा. कई
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन