सवाल
मेरे पिताजी की उम्र 55 वर्ष है. उन की किडनियां फेल हो चुकी हैं. हम डायलिसिस से परेशान आ चुके हैं. क्या इस उम्र में उन का किडनी ट्रांसप्लांट संभव है?
जवाब
अधिकतर लोग किडनी ट्रांसप्लांट करा सकते हैं. इस से कोई फर्क नहीं पड़ता कि उन की उम्र क्या है. यह प्रक्रिया उन सब के लिए उपयुक्त है, जिन्हें एनेसथिसिया दिया जा सकता है और कोई ऐसी बीमारी न हो जो औपरेशन के बाद बढ़ जाए जैसे कैंसर आदि. गंभीर हृदयरोग, कैंसर या एड्स है, तो उन के लिए प्रत्यारोपण सुरक्षित और प्रभावकारी नहीं है. बाकी वह हर व्यक्ति किडनी ट्रांसप्लांट करा सकता है जिस के शरीर में सर्जरी के प्रभावों को सहने की क्षमता हो.
ये भी पढ़ें...
देश का सबसे बड़ा किडनी सौदागर
14 सितंबर, 2017 को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित पुलिस मुख्यालय में चल रही उस बैठक में कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे. इस मीटिंग में 11 सितंबर को फरार हुए देश के सब से बड़े किडनी सौदागर डा. अमित की गिरफ्तारी को ले कर रायमशविरा हो रहा था.
डा. अमित की सैकड़ों करोड़ की संपत्ति थी और वह हाईप्रोफाइल लाइफ जीता था. उसे विश्व की 14 भाषाओं का ज्ञान था, सैकड़ों बार विदेश यात्रा कर चुका था. उस के व्यावसायिक तार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जुड़े थे.
खाड़ी देशों के अमीर शेखों से ले कर कई देशों के लोग उस के क्लाइंट रह चुके थे. वह अपने देश के गरीबों को रुपयों का लालच दे कर उन की किडनी खरीद कर अमीरों को बेचता था. डा. अमित राउत किडनी सौदागर भी था और किडनी ट्रांसप्लांट करने वाला डाक्टर भी. इस काम में वह लाखों के वारेन्यारे करता था.