खुलकर हंसना आप और आपके शरीर के लिए एक मेडिसिन का तरह है. आपने कईबार देखा होगा कि एक्सरसाइज के दौरान लोग अपने हाथों को उपर कर खुलकर हंसते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि इससे कई तरह की मानसिक समस्याओं के साथ ही शारीरिक समस्याओं का निदान भी किया जा सकता है. जब हम हंसते हैं तब हमारे दिमाग की तमाम मांसपेशियां सक्रिय हो जाती हैं और रक्त संचार तेज हो जाता है. इससे हमारे शरीर में पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन पहुंचने लगती है. यह सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है. इसके अलावा भी खुलकर हंसने के ढेर सारे फायदे होते हैं.
हार्ट अटैक रोके
हंसने से हृदय की एक्सरसाइज के साथ ही रक्त का संचार बेहतर होता है. हंसने पर शरीर से एंडोर्फिन नामक रसायन निकलता है, जोकि ह्रदय को मजबूत बनाता है. कुछ शोध बताते हैं कि हंसने से हार्ट-अटैक की संभावना कम हो जाती है.
डिप्रेशन कम करे
तनाव और डिप्रेशन जैसे मानसिक विकार मस्तिष्क में होने वाले रासायनिक उतार-चढ़ाव के कारण होता है. जिसके कारण व्यक्ति बहुत ज्यादा उदास और दिमागी रूप से थका-थका महसूस करता है. इस तरह की समस्या से लड़ने के लिए हंसी एक सबसे बेहतरीन इलाज है. हंसने के कारण तनाव और डिप्रेशन से संबंधित हार्मोन्स का स्राव नियमित रूप से होता है और व्यक्ति तनाव और डिप्रेशन से मुक्त रहता है.
सोशल डिसआर्डर से लड़ने में मददगार
मानसिक विकारों का एक प्रकार जिसमें व्यक्ति घर के बाहर जाने, किसी से बात करने या घर के बाहर भीड़ वाले इलाको में जाने से बहुत ज्यादा घबराता है. इस तरह के विकार में व्यक्ति घर के अंदर अकेला रहना पसंद करता है. इस तरह के मानसिक विकार से लड़ने के हंसी को एक अच्छी औषधि मानी जाती है. इसमें व्यक्ति को लाफ्टर थेरपी दी जाती है, जिसके अंतर्गत उन्हें नाटक, टीवी कार्यक्रम, चुटकुलों या अन्य उन तरीके जिससे कोई व्यक्ति हंसता है, पीड़ित व्यक्ति को इससे हंसाया जाता है.