कार, बस, ट्रेन, आदि कहीं भी देखिए, हर जगह लोग अपने कानों में हेडफोन लगाए दिखेंगे. क्या आपको पता है, ये हेडफोन लगाकर आईपॉड, एमपी3 प्लेअर, आदि कितना खतरनाक साबित हो सकता है. यह आपको बहरा भी बना सकता है.
जी हां एक शोध के मुताबिक आईपॉड और एमपी3 प्लेयर के बढ़ते इस्तेमाल के साथ-साथ बहरेपन के मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. अमेरिका में कराए गए शोध से पता चला है कि पिछले 20 वर्षो में इन साधनों का उपयोग करते हुए संगीत का लुत्फ उठाने वाले लगभग एक तिहाई किशोरों में बहरेपन की शिकायत के मामले बढ़े हैं.
एक निजी समाचार पत्र में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2005 से 2006 के बीच पांच में से एक किशोर ने किसी न किसी प्रकार की श्रवण संबंधी शिकायत का सामना किया.
1988 और 1994 में इस विषय पर एक शोध कराया गया था. उसके बाद अब जाकर कराए गए शोध से पता चला है कि अकेले अमेरिका में 65 लाख किशोरों में बहरेपन के मामले बढ़े हैं. वैज्ञानिक मानते हैं कि इसके लिए ऊंची आवाज वाला संगीत मुख्य रूप से जिम्मेदार है.