गर्भावस्था में आमतौर पर आयरन, फोलेट और कैल्शियम सप्लीमेंट्स दिए जाते हैं, लेकिन एमएमएन ऐसा सप्लीमेंट है जो इन सभी और अन्य महत्वपूर्ण माइक्रोन्यूट्रिएंट्स को एक साथ मिला कर प्रदान करता है. यह एक अच्छी तरह से जाना गया तथ्य है कि आवश्यक विटामिन्स और खनिजों की कमी भारत के 80 प्रतिशत जनसंख्या को प्रभावित करती है. हर दो में से एक गर्भवती महिला माइक्रोन्यूट्रिएंट में कमी होती है. इसलिए गर्भावस्था से बच्चे के दूसरे जन्मदिन तक पहले 1000 दिनों का खास महत्व है. यह सुनिश्चित करने के लिए कि माँ और बच्चा दोनों इस महत्वपूर्ण समय में स्वस्थ रहें जब पोषण सब से ज्यादा मायने रखता है. माइक्रोन्यूट्रिएंट्स की कमी से बच्चे के स्वास्थ्य में लम्बे और छोटे समय की समस्याएं हो सकती हैं.
पारंपरिक तौर पर डॉक्टर्स गर्भावस्था के दौरान लोगों को आयरन-फोलेट कैल्शियम (आईएफसी) की दवाओं के सुझाव देते हैं. लेकिन हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने माना है कि बहु माइक्रोन्यूट्रिएंट (एमएमएन) सप्लीमेंट्स भी बहुत महत्वपूर्ण हैं. इन से नकारात्मक गर्भावस्था और जन्म के परिणामों को कम किया जा सकता है जिस के कारण ये लोकप्रिय हो रहे हैं. इस के अलावा आईएफसी की तुलना में गर्भावस्था के दौरान बहु माइक्रोन्यूट्रिएंट सप्लीमेंट्स ने अतिरिक्त फायदे दिखाए हैं.
दक्षिण-पूर्व एशिया में एक तुलनात्मक अध्ययन में पाया गया कि एमएमएन सप्लीमेंट्स आईएफसी सप्लीमेंट्स की तुलना में बेहतर हैं. उस से हर साल 15,000 से अधिक मौत और 30,000 प्रीटर्म जन्मों से बचाव हो सकता है. एक और अध्ययन ने दिखाया कि माताओं के एमएमएन सप्लीमेंट्स से बच्चों के दिमागी विकास में लंबे समय तक फायदेमंद प्रभाव होता है जो बचपन में बहुत महत्वपूर्ण होता है. इस से साबित हो रहा है कि आईएफसी सप्लीमेंट्स से एमएमएन सप्लीमेंट्स बेहतर है. एक सामान्य भारतीय डाइट की सीमाओं के कारण खासकर शहरी इलाकों में मां की अच्छी सेहत और बच्चे के सही विकास के लिए सभी जरूरी माइक्रोन्यूट्रिएंट्स उपलब्ध नहीं होते. इसलिए अब बाहरी सप्लीमेंट्स जैसे एमएमएन को एक बेहतर ऑप्शन के रूप में देखा जा रहा है जो मां-बच्चे की अच्छी देखभाल के लिए एक प्रभावी तरीका है. इसके साथ ही बहुत सी महिलाएं ऐसा खाना खाती हैं जिन में पोषण की कमी होती है. इसलिए उन्हें ये सप्लीमेंट्स की आवश्यकता होती है. इस से उन्हें वो न्यूट्रिएंट्स मिल पाते हैं जो उन की डाइट में नहीं होते.