क्या आप जानते हैं कि बच्चों की स्किन बड़ों की स्किन से तीन गुना पतली होती है. अधिक कोमल, नाजुक और सौम्य होने के कारण उसकी स्किन को खास देखभाल की जरूरत होती है. यहां पर यह भी समझना होगा कि नवजात की स्किन की देखभाल में सिर्फ चेहरा नहीं बल्कि संपूर्ण शरीर की स्किन शामिल होती है. वैसे तो आजकल बाजार में तरह-तरह के बेबी स्किन केयर प्रोडक्ट्स मौजूद हैं, लेकिन मांएं सिर्फ कीको पर ही भरोसा करती हैं क्योंकि इन में पैराबिन्स नहीं हैं. सेंसिटिव स्किन पर डर्मटोलौजिकली टेस्टेड होने की वजह से इन्हें इस्तेमाल करना सुरक्षित है.

साबुन, शैंपू हों माइल्ड

बच्चे को नहलाने वाला पल माँ के लिए बहुत ख़ास होता है क्योंकि यह दोनों के बीच बॉन्डिंग विकसित करने में मददगार होता है. ये पल माँ और बच्चे के लिए ख़ास और मज़ेदार बने रहें, इसके लिए जरूरी है की सही बेबी प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाए ताकि बच्चे की स्किन को नुकसान न पहुंचे कीको की बेथिंग रेंज में जेंटल बेबीवाश ऐंड शैंपू, सोप, नो-टीयर्स शैंपू और बाथ फोम शामिल हैं. आप अपनी पसंद के अनुसार प्रॉडक्ट्स चुन सकते हैं. जेंटल बॉडीवाश शैंपू बच्चे की स्किन और बालों, दोनों की कोमलता से सफाई करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा आप सोप और शैंपू अलग-अलग भी चुन सकते हैं. बाथफोम भी बेबी की स्किन की क्लीनिंग के लिए एक बेहतरीन विकल्प है. ये सभी प्रोडक्ट्स स्रुस्, स्रुश्वस्, डाय और ऐल्कोहल फ्री हैं.

ये भी पढ़ें- क्या आपका पालतू है सेहतमंद

रैशेज की होगी छुट्टी

डायपर पहनने के बाद लंबे समय तक स्किन के गीले रहने के कारण बच्चे को रैशेज पड़ना आम है क्योंकि डायपर के आस पास वाला हिस्सा काफी संवेदनशील होता है. ऐसे में कीको की नैपी क्रीम काफी बेहतर और कमाल की है क्योंकि ये जिंक ऑक्साइड बेस फार्मूले पर बनी है. यह स्किन के ऊपर एक पतली प्रौटेक्टिव परत बना कर उसे रैशेस से बचाती है. वहीं कीको के सॉफ्ट वाइप्स ऐसे हैं, जिसमें ऐलोवेरा व कैमोमाइल के एक्स ट्रैक्ट्स होने के कारण ये स्किन को बिना ड्राई किये कोमलता से साफ़ करते हैं. बच्चे के टेलकम पाउडर का चयन सतर्कता से करना चाहिए क्योंकि ज्यादातर टेलकम पाउडर स्किन के पोर्स को ब्लॉक करते हैं. कीको का राइस-स्टार्च बेस्ड टेलकम पाउडर बनाये वेलवेटी सॉफ्ट बिना स्किन पोर्स को ब्लौक किये हुए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...