डेली बिजी लाइफस्टाइल में काम का बहुत प्रैशर रहता है, पहले घर का काम फिर औफिस का. कभी-कभी तो इतनी थकान महसूस होती है कि औफिस में काम के दौरान झपकियां आने लगती हैं. ऐसी बहुत सी महिलाएं हैं, जो दोपहर आते-आते अपना एनर्जी लैवल खोने लगती हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप कौफी पीने के बजाय कुछ वर्कआउट करें. आप तुरंत ही असर देखेंगी, क्योंकि एक्सरसाइज आप को तुरंत एनर्जी देती है और आप की सुस्ती गायब हो जाती है. आइए, जानें कुछ एक्सरसाइज के बारे में, जिन्हें आप औफिस में कामकाज के दौरान भी कर सकती हैं.

1. स्ट्रेंथ मूव्स है जरूरी

कुरसी के पहियों के साथ बैठे-बैठे ही अपनी अपर बौडी को घुमाएं. चेयर को पीछे ले जाएं और दोनों हाथों से डैस्क को पकड़ें. ध्यान रखें कि उंगलियां डैस्क पर ही रहें और अंगूठा नीचे की ओर. अब पैरों को फर्श से ऊपर उठाएं. चेयर को पीछे ले जाएं, सिर दोनों हाथों के बीच हो और नजरें जमीन पर. इसे 15 बार दोहराएं.

2. डेस्क पुशअप करना है जरूरी

खड़ी हों और दोनों हाथों को चौड़ाई में फैलाते हुए डैस्क पर रखें. पैरों को पीछे की ओर ले जाते हुए पुशअप पोजिशन बनाएं. बांहें सीधी रखें. अब दोनों हाथों को कुहनियों तक मोड़ें और डैस्क तक झुकते हुए धीरेधीरे सीने तक लाएं. 2 सेकंड रुकें. यह प्रक्रिया 10-12 बार दोहराएं.

ये भी पढ़ें- 5 टिप्स: रात में सोएं चैन से

3. चेयर ट्विस्ट करें जरूर

कुरसी पर सीधी बैठें, बाएं पैर को दाहिने पैर से क्रौस करें. गहरी सांस लें और छोड़ें. अब आराम से कमर को जितना हो सके पीछे की ओर घुमाएं, हिप्स को न मोड़ें. हाथों को सीट के पिछले हिस्से पर रखते हुए बौडी को स्ट्रैच करने की कोशिश करें. 10 सेकंड रुकें, अब इसी प्रक्रिया को दूसरी तरफ से करें. इसे 10-15 बार दोहराएं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...