ब्रेन हैमरेज के लक्षण के बारे में लोगों को जानकारी नहीं होती है. लोग इसें आम भाषा में दिमाग का नस का फटना कहते हैं. ब्रेन हैमरेज के कारण ज्यादातर लोगों की मृत्यु हो जाती है, पर जो लोग इसके बाद भी जिंदा रहते हैं वो जिंदगी भर स्वस्थ नहीं रह पाते, उन्हें अपाहिज हो कर रहना पड़ता है. इस खबर में हम आपको बताएंगें इसके कुछ लक्षणों के बारे में जिनकी जानकारी से आप मरीज की जिंदगी बचा सकेंगी.
जानकारों और डाक्टरों का कहना है कि अगर मरीज को तीन घंटे के अंदर डाक्टर तक पहुंच जाए उसके स्ट्रोक के प्रभाव को समाप्त किया जा सकता है. समय पर मरीज को सही चिकित्सा मिल जाए तो मरीज की जान भी बचाई जा सकती है.
कोई मरीज को ब्रेन हैमरेज होने वाला है, उसकी पहचान करेने के लिए ये तीन बातें करें:
आप मरीज को
S -Smile आप उस व्यक्ति को मुस्कुराने के लिये कहिए.
फिर
T - Talk उस व्यक्ति को कोई भी सीधा सा एक वाक्य बोलने के लिये कहें जैसे कि आज मौसम बहुत अच्छा है.
फिर
R - Raise उस व्यक्ति को दोनों बाजू ऊपर उठाने के लिये कहें.
अगर व्यक्ति को इन तीन कामों को करने में परेशानी हो रही हो तो तुरंत एंबुलेंस को बुलाएं.
इसके अलावा ब्रेन हैमरेज के लक्षण को समझा जा सकता है:
व्यक्ति को जीभ बाहर निकालने को कहें. अगर जीभ सीधी बाहर नहीं आ रही और वह एक तरफ को मुड़ सी रही है तो भी यह एक स्ट्रोक का लक्षण है.