अभी हाल की ही घटना है दिल्ली के ही पीतमपुरा निवासी 30 वर्षीय सौरभ कुछ समय पहले टाइट जींस पहन अपनी नई कार से दोस्तों के साथ ऋषिकेश के लिए रवाना हुए थे. करीब चार से पांच घंटे की यात्रा करने के बाद उन्हें पैर सोने का एहसास हुआ, लेकिन दोस्तों का साथ होने की वजह से उन्होंने इस पर गौर नहीं किया.तीन दिन बाद वापस दिल्ली आने के बाद उन्हें सांस फूलने में तकलीफ हुई तो अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि उन्हें हार्ट अटैक आया है. डौक्टरों ने पल्मोनरी इम्बौल्मिंग की पुष्टि की.
क्या है ये
पल्मोनरी इम्बौल्मिंग (पीई) एक ऐसी स्थिति है जिसमें टाइट कपड़े या लंबे समय तक एक ही स्थान पर बैठे रहने से रक्त संचार शरीर में रुकता है और रक्त का थक्का जमने लगता है. ऐसा होने से इंसान को दिल या दिमाग का अटैक आ सकता है.फेफड़ों में जब रक्त संचार रुकने लगता है तो मरीज जानलेवा स्थिति में आ जाता है. भारत में हर साल करीब 10 लाख मामले ऐसे सामने आ रहे हैं.
खुद डॉक्टरों का कहना है कि टाइट कपड़े पहनना बहुत लोगों की पसंद होती है, उन्हें लगता है ऐसा पहनने से हम ज्यादा स्मार्ट नजर आएंगे. लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. ऐसा करने से एक दिन आपके सेहत को भारी नुकसान हो सकता है. रिसर्च में भी ये बात सामने आ चुकी है उनके यहां हर महीने एक या दो मामले आ ही जाते हैं.
ये भी पढ़ें- जानें कैसे दूर करें फूड हैंगओवर
जानते हैं कैसे--
टाइट जीन्स न केवल आपके सवेंदनशील अंगो को नुक्सान पंहुचा सकता हैं. बल्कि ये ओवर आल हेल्थ को बिगाड़ सकता हैं.