वर्षा एक कोच्चि बेस्ड होम स्टाइलिस्ट हैं. वे बचपन से ही अपनी काबिलीयत से हर चीज को खूबसूरत बनाती रही हैं. घर सजाने में तो उन्हें खासतौर पर महारत हासिल है. वे घर सजाने से जुड़े अपने कुछ आइडियाज शेयर कर रही हैं:

यों बनाएं खूबसूरत

- भले आप नया घर बना रहे हैं, उसे रेनोवेट करा रहे हैं या फिर उस में वर्षों से रह रहे हैं, हमेशा कुछ चीजें होती हैं जिन का प्रयोग कर आप उस जगह की खूबसूरती बढ़ा सकती हैं. होम स्टाइलिंग एक नियमित प्रक्रिया है जहां आप रचनात्मक तरीकों का प्रयोग कर अपने मकान को घर बना सकती हैं. इस की शुरुआत होती है एक कमरे के स्वरूप को पहचानने व इस बात तो समझने से कि उस कमरे को बेहतर कैसे बनाया जा सकता है.

- कई बार आप कितना भी प्रयास कर लें घर अच्छा नहीं दिखता. ऐसे में जरूरी है कि आप इस की वजह समझें. वजह कोई भी हो सकती है. खराब फर्नीचर, लेआउट से ले कर प्राकृतिक रोशनी की कमी तक.

उदाहरण के लिए मीना ने गैस्ट बैडरूम के मेकओवर का प्लान बनाया. देखने में भले ही यह कमरा सामान्य लग रहा था, मगर वास्तव में यहां ऊर्जा और जीवंतता की कमी थी. मीना ने

2 महत्त्वपूर्ण बातें नोटिस कीं. पहली वहां सूर्य की रोशनी पर्याप्त मात्रा में नहीं पहुंच रही थी और दूसरी वहां बहुत से ऐसे ऐलिमैंट्स थे जो आकार, जगह या रंग की वजह से विजुअल ब्लौक की स्थिति पैदा कर रहे थे. ऐसी हालत में जब कमरे में प्राकृतिक रोशनी अधिक आने की व्यवस्था की गई, खिड़कियां खोली गईं और गहरे रंग के परदों को हलके रंग के परदों से बदल दिया गया तो वही कमरा अधिक रोशन यानी ब्राइट दिखने लगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...