घर में बहुत सारा सामान ऐसा होता है, जिसे हम बेकार समझ कर कबाड़ में फेक देते हैं लेकिन शायद आप नहीं जानते कि घर में प्लास्टिक की बोतलों से लेकर मैगजीन तक का सामान किसी न किसी काम में दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है. बस इसके लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. आज हम आपको ऐसा क्रिएटिव काम सिखाएंगे, जिसके बाद आप घर का वेस्ट सामना फेकने से पहले दो बार जरूर सोचेंगे. इन क्रिएटिव आइडियाज की मदद से आप बेकार मैटीरियल को अच्छे तरीके दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं.
1. घर में पड़ी बेकार बोतल को कुछ इस तरह उपयोग में लाए कि घर की सजावट अच्छी लगे, जिसके लिए आप सबसे पहले 2 प्लास्टिक की कोल्ड ड्रिंक बोतल ले और उसके base को चाक़ू की मदद से काट ले. अब आप दोनों bottles के base को ऊपर-नीचे रख कर टेप से चिपका दे ध्यान रहे टेप पारदर्शक होनी चाहिए. अब आप एक मोटी वाली सुई लेकर बेस में छेद करे जो की जिपर को सिलने में मदद करेंगे. इसके बाद टेप को हटा लीजिये और जिपर को अंदर की तरफ सिल दे. बिलकुल ऐसे ही दूसरी बोतल के बेस को सिले.
ये भी पढ़ें- 10 टिप्स: डिजिटल डिटौक्स से लाइफ बनाएं हेल्दी और फिट
2. आजकल गाड़ी या साइकिल तो सबके पास होती है और कुछ सालों के बाद हम उनके टायर्स को चेंज भी करते है उस समय पुराना टायर आप दुकानदार के पास ही छोड़ आते हैं लेकिन टायर को हम अपने बगीचे में इस्तेमाल कर सकते है. इनके बीच मिटटी भर कर पौधा लगा सकते है.