घर की सजावट में दिवारें सबसे अहम होती हैं. अक्सर पुराने समय में खाली दिवारों पर तस्वीरें लगा दी जाती थीं, जिससे दीवारें खिल उठती थीं. वैसे ही समय के साथ वाल डेकोरेशन में और चीजें जुड़ने लग गई है. आपको दीवारों को सजाने के लिए डेकोर टिप्स बताते हैं. जिससे आप भी दिवारों को एक अलग लुक दे सकती हैं.
बड़े काम के हैं घर सजाने के ये 21 टिप्स
- आज दीवारों पर तस्वीर के बजाय वाल रैक ने ले ली है. ये जगह भी कम लेती है और देखने में भी बहुत स्टाइलिश लगती है.
- आप चाहें तो खुद की पसंद से भी वाल रैक बनवा सकती हैं लेकिन बाजार में भी आपको कई तरह के डिजाइन में वाल रैक आसानी से मिल जाएंगे.
घरेलू रद्दी से बनाएं सुंदर क्राफ्ट
- छोटे घर के लिए आप मल्टीपर्पज वाल रैक का बखूबी इस्तेमाल कर सकती हैं, जिसमें शोपीस और किताबें भी रखी जा सकती हैं.
- ऐसे घरों के लिए स्लाइडिंग डोर वाले रैक बैस्टऔप्शन है. घर का इंटीरियर रौयल लुक का है तो इसके साथ मैचिंग वालनट वुडेन कार्विंग वाल रैक बहुत अच्छे लगते हैं. वाल रैक में आप महंगी क्राकरी या फिर डेकोरोटिव आइट्म्स भी रख कर सकती हैं.
इन टिप्स को अपनाकर अपने घर का माहौल बनाएं पौजिटिव