गर्मियों में कॉटन, हैंडलूम, शिफॉन और लिनन से बने पतले फेब्रिक से बने कपड़े शरीर को बहुत आराम देते हैं क्योंकि इनमें हवा के आवागमन की सुविधा होती है जिससे शरीर ठंडा रहता है परन्तु जीन्स एक ऐसा परिधान है जिसका फेब्रिक भले ही काफी मोटा होता है परन्तु आजकल बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी का फेवरिट परिधान है जीन्स इसका कारण है कि इसे पहनने के बाद हर व्यक्तित्व में चार चांद लग जाते हैं. गर्मियों में चूंकि पसीना बहुत आता है इसलिए इसकी देखभाल थोड़ी मुश्किल हो जाती है.

गर्मियों में भी आप अपनी फेवरिट ड्रेस को  निम्न टिप्स अपनाकर बड़े आराम से सुरक्षित रख सकते हैं-

  1. एक जीन्स को आप कम से कम 6 से 7 बार तक आसानी से पहन सकते हैं. एक बार पहनने के बाद अच्छे से झटकारें ताकि उसकी धूल मिट्टी निकल जाए फिर इसे हाथ से दबाकर प्रेस करते हुए फोल्ड करें और हैंगर पर टांग दें इससे जब आप दोबारा पहनेंगे तो जींस में कोई सलवट नहीं होगी.

2. पहनने के बाद जीन्स को खूंटी या हुक पर टांगने की ग़ल्ती न करें क्योंकि ऐसा करने से जीन्स में सलवटें और टांगने के निशान बन जाते हैं जिससे जीन्स दोबारा पहनने के लायक ही नहीं रहती.

3. पहनने के बाद जीन्स को फ्रेश रखने के लिए आप 1 टेबलस्पून सफेद सिरका (वेनेगर) और 1 टेबलस्पून पानी को समान मात्रा में मिलाकर एक घोल बनाएं और इसे एक स्प्रे बॉटल में भर लें फिर इससे जीन्स पर स्प्रे कर दें और 2-3 घण्टे धूप में सुखा दें इससे जीन्स से हर तरह की दुर्गंध दूर हो जाएगी. इसी प्रकार आप लेवेंडर और टी ट्री आयल का पानी के साथ समान मात्रा में घोल बनाकर भी स्प्रे कर सकतीं हैं.

4. जीन्स को उल्टा करके ठंडे पानी के सर्फ के घोल में आधे घण्टे के लिए डालें फिर हल्के हाथ से रब करके अच्छी तरह ठंडे पानी में से निकालें और फ्लेट सरफेस पर रोल करके पानी निकाल दें और सुखाएं.

5. सर्फ के घोल में डालते समय ध्यान रखें कि एक से रंग वाली जीन्स को ही एक साथ डालें, अलग अलग रंग की जीन्स को एक साथ डालने से उनका रंग एक दूसरे में लग सकता है.

6. जीन्स को कभी भी मशीन में और गर्म पानी से न धोएं वरना इसका रंग निकल या फेड हो सकता है.

7. आमतौर पर जीन्स पर बहुत जल्दी जल्दी प्रेस करने की जरूरत नहीं होती परन्तु यदि बहुत ज्यादा सलवटें हैं या फिर आप बहुत अधिक क्रिस्प कपड़े पहनने के शौकीन हैं तो फिर प्रेस करने की जरूरत पड़ती है ऐसे में स्टीम मॉड पर प्रेस करें.

8 . प्रेस करते समय जीन्स व प्रेस के बीच में सॉफ्ट कॉटन का कपड़ा अवश्य रखें ताकि जीन्स के रेशे सीधे आयरन के टच में आने से बचे रहें.

9. आजकल डिस्ट्रेस जीन्स का काफी चलन है ऐसी जीन्स को बहुत सावधानी के साथ प्रेस करें ताकि प्रेस से ये फटने से बचीं रहें.

10. इस मौसम में एकदम फिट या स्किन टाइट जीन्स पहनने से बचें क्योंकि इनकी तंग फिटिंग आपकी त्वचा और ब्लड सर्कुलेशन को प्रभावित कर सकती है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...