आप किसी न किसी को गिफ्ट देने के बारे में जरूर सोच रही होंगी. मगर पैसे की बात मतलब कि आपका बजट आड़े आ जाता है. अगर ऐसा है तो आपकी मुश्क‍िल हल करने का एक आसान सा तरीका है. कुछ ऐसे गिफ्ट आइडियाज जो किफायती हैं और गिफ्ट के रूप में जिन्हें पाकर आपके लोग खुश हो जाएंगे.

1. पेंटिंग्स

मौका आपकी किसी सहेली की शादी का हो. आपकी सहेली अपने नए जीवन की शुरुआत करने जा रही होती है, ऐसे मौके पर अपनी सहेली के घर को सजाने के लिए आप उसे पेंटिंग्स गिफ्ट कर सकती है. किसी की शादी की बजाय अगर फादर्स डे पर भी आप अपनी मां के घर और पापा के ऑफिस को सुंदर बनाने के लिए उन्हें पेंटिंग्स तोहफे में दे सकती हैं.

2. चांदी की चमक

अब जब मौका खास है तो आपका गिफ्ट भी कुछ खास होना चाहिए. अगर आप भी इस बात को समझती हैं, तो फिर चांदी के गहने से बेहतरीन विकल्प और कुछ हो ही नहीं सकता. चांदी के गहने न सिर्फ आपके बजट में होंगे, बल्कि आपके तोहफे को यादगार भी बना देंगे.

य़े भी पढ़ें- सावधान: 15 दिन बाद 10 हजार का जुर्माना समेत रद्द हो जाएगा PAN कार्ड, पढ़ें खबर

3. ड्रैस भी हो सकती है खास तोहफा

शादी हो या कोई और खास मौका ड्रेस गिफ्ट कर के भी आप अपने रिश्ते की मजबूती को दिखा सकती हैं. आप पिता को भी कपड़े भी तोहफे में दे सकतीं हैं. शादी में तो बहुत सारे कार्यक्रम होते हैं ऐसे में पिता का खास दिखना बेहद जरूरी होता है, तो आप ऐसे ही किसी खास प्रोग्राम के लिए अपने पिता को कपड़े दे सकतीं हैं. आपका यह तोहफा उसे हमेशा याद रहेगा.

4. फोटो फ्रेम और फोटो कोलाज

तस्‍वीरें जिंदगी के कई खूबसूरत लम्‍हों की गवाह होती हैं और इन्हें सहेज कर रखना हर किसी को अच्छा लगता है. आपकी मां को भी यादों की इन निशानियों से बहुत लगाव होगा और उनके घर को सबारने में आपका यह तोहफा भी उनकी मदद करेगा तो उनकी जिंदगी के कुछ महत्‍वपूर्ण पलों को संजोकर उन्‍हें तोहफे में दें यादों का कोलाज.

5. खूबसूरत सफर

अगर आप अपने पिता से दूर रहते हैं तो उनके साथ समय बिताने से ज्‍यादा खुशी आप उन्‍हें कुछ नहीं दे सकती. उनकी पसंद की कोई जगह फिक्‍स करें और उन्हें मदर्स डे का तोहफा दें यकीनन यह तोहफा पिता को जरूर पसंद आएगा और सफर की यादें भी हमेशा साथ रहेंगी.

ये भी पढ़ें- मार्केट में आए ये 9 नए इनोवेटिव प्रोडक्ट, कोरोनावायरस से होगी हमारी सुरक्षा

6. सबसे खास दोस्त किताबें

अगर आपके मां-पापा को किताबे पढ़ने का शौक है तो उनकी पसंद की किताबों का सेट आप उन्हें दे सकती हैं. किताबें अच्छी दोस्त भी होती हैं और हमेशा साथ भी होती हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...