दिनभर की भागदौड़ के बाद एक अच्छा और सजा हुआ बेडरूम आपकी थकान को अनायास ही कम कर देता है. ऐसे में बेडरूम को सही तरीके से सजाना बहुत जरुरी है. मुंबई जैसे शहर में बड़ा घर खरीदना एक सपना होता है. घर चाहे बड़ा हो या छोटा उसे सही तरीके से सजाना बहुत आवश्यक है, क्योंकि खुद से सजाया गया बेडरूम एक अलग एहसास करवाता है. इतना ही नहीं अगर आपने एक नया घर लिया है और आपको समझ नहीं आ रहा है कि बेडरूम को कैसे सजाएं, तो ये जानकारी आपके लिए कारगर सिद्ध होगी.
इस बारे में वेलस्पन इंडिया की इंटीरियर डिजाइनर अश्विनी वैद्य कहती हैं कि पूरे दिन काम करने के बाद अगर एक खुबसूरत बेडरूम आपने सजाया है, तो वह आपका सबसे कॉम्फोर्ट वाला जोन होता है. हालांकि इसे सजाते समय कमरे का आकार, दीवारों के रंग, मौसम और आपकी सोच भी निर्भर करती है, लेकिन कुछ टिप्स निम्न हैं, जिसे अपनाकर आप अपने बेडरूम को आकर्षक बना सकती है.
1. बेड को बेडरूम में सही तरह से सजाना एक कला है, इसके लिए सही आकार के बेड को चुने, जो कमरे में रखने के बाद थोड़ी जगह बचे.
2. किसी भी सामान को बाहर न रखना पड़े इसके लिए बेड में बौक्स का प्रोविजन रखें.
3. दीवारों के रंग के आधार पर बेड लें, क्योंकि इससे कमरा साफ सुथरा और आराम दायक लगेगा, अपनी पसंद के आकार का बेड खरीदने के लिए आप औनलाइन का सहारा ले सकती हैं.
ये भी पढ़ें- ड्रैसिंग टेबल को ऐसे करें Organize
4. आरामदायक गद्दे का चयन बेड के लिए करें, जो न तो अधिक मुलायम हो और न ही अधिक सख्त, ताकि आपके पीठ को आराम मिले और सुकून की नींद आयें.