अभिनेत्री अनन्या पांडे ने हाल ही में अपनी वैब सीरीज ‘कौल मी बे’ में एक नियान बैलेंसियागा शर्ट को एक फ्लोरल जारा ब्रालेट (Bralette) और एक क्विल्टेड लैदर स्कर्ट के साथ पेयर किया जिसे आज का यूथ काफी पसंद कर रहा है. फिल्म इंडस्ट्री की अनन्या से ले कर जाह्नवी कपूर तक और बेला हदीद से ले कर रिहाना तक, हरकोई अलगअलग आउटफिट्स के साथ ब्रालेट पहन कर मौडर्न लुक का प्रदर्शन कर रही है और फैशन प्रेमी इस ट्रैंड को पसंद कर रहे हैं.

असल में ब्रालेट अब सिर्फ अंडरगारमैंट से आगे बढ़ कर युवाओं के लिए एक स्टाइलिश टौप बन गया है जो रोजमर्रा के कपड़ों के स्टाइल को बदल रहा है. यह एक आरामदायक पहनावा है, जिसे कैजुअल और ड्रैसी दोनों तरह के लुक के लिए जरूरी हो चुका है.

ब्रालेट और ब्रा में अंतर

ब्रालेट एक हलका या जालीदार टौप होता है जो पारंपरिक ब्रा की तुलना में अधिक आरामदायक और कम स्ट्रक्चर्ड होता है. इसे आमतौर पर आराम के लिए डिजाइन किया जाता है. इसे अकेले या लेयर्ड आउटफिट के साथ पहना जा सकता है.

ब्रा अधिक स्ट्रक्वर्ड और सही सपोर्ट देने वाली होती है, जबकि ब्रालेट में हलका सपोर्ट होता है. ब्रा को स्तनों को सहारा देने के लिए पहना जाता है, जबकि ब्रालेट सिर्फ एक ब्रा क्रौप टौप, बिना वायर वाला, बिना पैड वाला होता है जो अनिवार्य रूप से एक साधारण स्लिप औन जैसा पहनावा होता है, इसलिए युवा आजकल इसे अधिक पहनते हैं.

ब्रा को बनाने के लिए टैक्नोलौजी का इस्तेमाल किया जाता है, जबकि ब्रालेट को अनकन्वैशनल मैटीरियल से बनाया जा सकता है.

ब्रा आमतौर पर तार वाली होती है, जबकि ब्रालेट में तार नहीं होते. ब्रालेट्स में अनोखे कट और डिजाइन होते हैं.

ब्रा ज्यादातर कपड़ों के नीचे पहनी जाती है, जबकि ब्रालेट को स्टाइलिश और स्मार्ट लुक के लिए पहना जाता है. ब्रालेट को क्रौप टौप की तरह भी पहना जा सकता है. ब्रालेट आमतौर पर आरामदायक होती है क्योंकि इस में पैडिंग, तार या टाइट कपड़ा नहीं होता.

ब्रालेट्स कई तरह के टैक्स्चर और बनावट में उपलब्ध होते हैं. वे खुले तौर पर स्टाइल किए जा सकते हैं और फंकी प्रिंट में भी आते हैं.

ब्रालेट को पहनें कैसे

हाई वैस्ट स्कर्ट के साथ स्टाइलिश लुक के लिए ब्रालेट पहनें. फ्री फ्लो स्कर्ट के साथ सफेद लेस वाले ब्रालेट आउटिंग के लिए एकदम सही होते हैं. अच्छी मिक्स मैच के लिए ब्रालेट के रंग और स्टाइल से मेल खाती स्कर्ट चुनें.

ब्रालेट और जींस एक क्लासिक कैजुअल कौंबो बनाते हैं. ट्रैंडी लुक के लिए हाईवेस्ट जींस के साथ फिटेड ब्रालेट ट्राई कर सकती हैं. ब्लैक ब्रालेट ब्लू जींस के साथ दिन या रात में पहनने के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है.

जौगिंग करते वक्त भी आरामदायक और फैशनेबल लुक के लिए ब्रालेट पहना जा सकता है. इस समय बोल्ड ब्रालेट चुनें और अतिरिक्त स्टाइल के लिए जैकेट पहन सकती हैं.

पारंपरिक परिधान साड़ी के साथ ब्लाउज की जगह आधुनिक लुक के लिए ब्रालेट पहन सकती हैं. साड़ी से मेल खाने वाले या मिक्स मैच वाले ब्रालेट चुनें ताकि आप पुराने और नए स्टाइल को अच्छी तरह से कैरी कर पाएं.

कार्सेट एक सहज और स्टाइलिश लुक वाला पहनावा है. कार्सेट के साथ मैचिंग करते हुए ब्रालेट पहनने की कोशिश करें. स्लीक और कार्डिनेटेड लुक पाने के लिए ब्रालेट, मैचिंग शर्ट और हाई वेस्ट पैंट के साथ मोनोक्रोमैटिक कलर स्कीम चुन सकती है. स्टाइल के अलावा यह आरामदायक भी होता है जो किसी भी फैशन फारवर्ड वार्डरोब के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है.

ब्रालेट की केयर करें कुछ ऐसे

ब्रालेट को 2 या 3 बार पहनने के बाद धोना ठीक रहता है लेकिन यदि आप को पसीना अधिक आता है तो इसे एक बार पहनने के बाद तुरंत धो लें.

माइक्रोमौडल से बने ब्रालेट सस्टेनेबल होते हैं इसलिए इन्हें ल्यूकवौर्म वाटर में माइल्ड डिटर्जैंट का प्रयोग कर, हाथ से धोना सही होता है. इसे ड्रायर में नहीं छाया में सुखाएं ताकि इस के डैलिकेट फैब्रिक और इलास्टिक को किसी प्रकार का नुकसान न पहुंचे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...