हर महिला के वैनिटी बैग में मिलने वाली लिपस्टिक एक ऐसी चीज है, जो होंठों की मुसकान को और ज्यादा खूबसूरत बना देती है. लिपस्टिक के सही चयन से चेहरे की सुंदरता बढ़ जाती है. मगर इस के चुनाव के समय महिलाएं दुविधा में रहती हैं कि किस ब्रैंड की लिपस्टिक खरीदें. उन का दुविधा में होना स्वाभाविक है, क्योंकि कई लिपस्टिक्स में लेड और कैमिकल्स होते हैं, जिन के कारण होंठ खराब हो जाते हैं. ऐसे में लिपस्टिक का चयन करते समय 3 बातों का ध्यान रखना चाहिए-फिनिश, (मैट, क्रीमी या ग्लौसी), शेड और सब से जरूरी फैक्टर ब्रैंड होता है. आइए, लिपस्टिक के अच्छे ब्रैंड्स पर एक नजर डालते हैं:
1. मैक (मेकअप आर्ट कौस्मैटिक्स)
टोरंटों में शुरू हुई यह कंपनी 1998 से एसटी लौडर कंपनी का पार्ट भी है. कंपनी पहले मेकअप प्रोफैशनल्स और मौडल्स के लिए प्रोडक्ट बनाती थी पर धीरेधीरे यह ब्रैंड दुनिया के सब से बड़े ग्लोबल ब्रैंड्स में से एक हो गया. मैक की फेमस लिपस्टिक्स निम्न हैं:
मैक रैट्रो मैट लिपस्टिक
यह दुनियाभर की महिलाओं की पसंद है. यह आइकोनिक प्रोडक्ट है, जिस ने मैक को मशहूर कर दिया. मैक रैट्रो मैट लिक्विड लिप कलर बहुत देर तक टिकता है और होंठों को नमी भी देता है.
मैक ऐंप्लिफाइड लिपस्टिक: यह 21 शेड्स में उपलब्ध है. यह भी बहुत देर तक टिकती है. इस के शानदार रंग मन मोह लेते हैं.
ये भी पढ़ें- इन 11 तरीकों से दे अपने किचन को मौडर्न और स्पेशियस लुक
2. लैक्मे
यह हमारे देश की कंपनी हिंदुस्तान लिवर का सब से लोकप्रिय कौस्मैटिक ब्रैंड है. स्किन केयर और ब्यूटी प्रोडक्ट्स इस की विशेषता है. इस के प्रोडक्ट्स औसत भारतीय महिला की पहुंच में भी हैं. इस की ‘अब्सलूट’ से ‘9 टु 5’ लिपस्टिक की क्वालिटी ए वन है और किफायती भी है.लैक्मे 9 टु 5 वेटलैस मैट मूस लिप ऐंड चीफ कलर लिप्स और गालों दोनों के लिए टु इन वन है. 10 आकर्षक रंगों में इसे बहुत खूबसूरती से डिजाइन किया गया है. लैक्मे 9 टु 5 क्रीजलैस क्रीम लिपस्टिक में विटामिन ई और जोजोबा औयल भी है. इसे रोजाना प्रयोग कर सकती हैं. लैक्मे 9 टु 5 प्राइमर+ मैट लिप कलर 30 शेड्स में उपलब्ध है और 12 घंटे चलता है.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन