दीवाली को साफसफाई का त्योहार भी माना जाता है. इस दिन से पहले ही लोग अपने घरों की सफाई करने लग जाते हैं. पुराना सामान निकाल कर नया खरीदते हैं या पुराने की ही मरम्मत करा कर अपने घर को सजा लेते हैं.

इस के अलावा घर की दीवारों पर रंगरोगन करा लेते हैं. इस सब में बहुत से लोग अपने औफिस की साफसफाई कराना भूल जाते हैं, जबकि वह भी बहुत जरूरी है. अब चूंकि बहुत से औफिसों में दीवाली मनाने का चलन बढ़ा है, इसलिए भी वहां की साफसफाई माने रखती है.

अगर हम कुछ बातों का ध्यान रखें तो अपने औफिस को भी दीवाली पर चमका सकते हैं. इस सिलसिले में औफिस में साफसफाई की सेवाएं देने वाली कंपनी आदर्श रौयल आर्म्स की कर्ताधर्ता सुनीता पूनिया ने कुछ टिप्स दिए हैं, जो इस तरह हैं :

-दीवाली का त्योहार हो या कोई आम दिन साफसफाई का समय सुबह या शाम का ही चुनना चाहिए, ताकि औफिस के काम में कोई रुकावट पैदा न हो. सफाई की शुरुआत बौस के केबिन से करें.

ये भी पढ़ें- डिशवौशर में बर्तन धोने से हो सकते हैं ये 7 नुकसान

-सब से पहले सारे डस्टबिन खाली करें. पुराने अखबार, मैगजीन और बेकार कागजात या तो कबाड़ी को दे दें या फिर किसी बड़े डब्बे में पैक कर के स्टोर रूम में रख देने चाहिए.

-डस्टिंग शुरू करने से पहले सभी फर्नीचर को अच्छे से ढक देना चाहिए, फिर सभी परदे उतार दें. इस के बाद टौप से ले कर डाउन और लैफ्ट से राइट की ओर डस्टिंग करें.

-डस्टिंग के समय सफाई कर्मचारी अपने मुंह पर मास्क लगा कर रखें, ताकि सफाई के समय वे धूल के कणों और गंदगी से बच सकें.

-फिर सब से पहले छत, पंखे, वैंटिलेशन, खिड़की, दरवाजे की सफाई करें. इस के बाद दीवार की डस्ट को साफ करें.

-इस के बाद अलमारी और फर्नीचर, जिन्हें पहले ही ढक दिया गया था, पर डस्टिंग करते समय इन पर भी धूल जम जाती हैं, तो इन्हे भी साफ कर लें.

-इस के बाद लैफ्ट से राइट की ओर फर्श की डस्टिंग करें, साथ ही फर्श की डस्टिंग से पहले फर्नीचर के सारे कवर हटा कर उन्हें सफाई के लिए लौंड्री भेज दें.

-इसी तरह औफिस के सभी कमरे, गैलरी, बालकनी और मीटिंग हाल की सफाई करें.

-डस्टिंग के बाद खिड़कीदरवाजे, एयरकंडीशनर, अलमारी को अच्छी क्वालिटी के लिक्विड सोप से साफ करें.

-अगर रूम में टाइटल्स लगी हैं तो उन्हें भी लिक्विड सोप से साफ करें.

-अब बारी आती है पोंछा लगाने की. अगर जगह है तो फर्नीचर को एक तरफ कर लेना चाहिए. यह ध्यान रखना है कि पोंछा ज्यादा गीला न हो, नहीं तो फर्श पर निशान रह जाएंगे. 2-3 बार लैफ्ट से राइट पोंछा लगाना चाहिए.

ये भी पढ़ें- जानिए सर्दी के मौसम में कैसे करें अपने घर की सजावट

-इस के बाद बाथरूम की सफाई करें साथ ही, यह भी जांच लें कि डस्टबिन खाली हों, उन में ब्लैक पौलीथिन लगा दिया गया हो, हैंड वाश, टिशू पेपर, टौवल सभी सामान सही जगह पर रखा हो.

-इस के बाद औफिस के सभी रूम के परदे दोबारा लगा दें और फर्नीचर और दूसरे सामान को अच्छी तरह से सजा कर रख दें.

-इस के बाद कोई अच्छी क्वालिटी का रूम फ्रैशनर का स्प्रे करें, जिस से औफिस का माहौल महक जाए.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...