फिल्म ‘तेरे नाम’ में सलमान खान की वह हेयरस्टाइल याद है न जिसे युवाओं ने खूब पसंद किया था? बौलीवुड फिल्मों के शहंशाह अमिताभ बच्चन, सदाबहार अभिनेता राजेश खन्ना, मधुबाला, नर्गिस की हेयरस्टाइल बच्चों से ले कर अधेङ उम्र के लोगों के बीच खासा मशहूर था लेकिन जब आप को यह बताएं कि आप ने कोरोना कट कराया है? तो जाहिर है आप को आश्चर्य ही होगा.

मगर सचाई तो यही है कि आजकल जहां कोरोना वायरस की वजह से लोगों में डर का माहौल है, वहीं कुछ लोग इन दिनों भी जिंदगी जीने के तमाम उपाय निकाल ही लेते हैं.

1. हेयरस्टाइल है खास

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना हेयरस्टाइल अफ्रीकन देश केन्या में खूब छाया हुआ है. कोरोना वायरस की वजह से यहां भी लौकडाउन है और जरूरी चीजें लोगों तक नहीं पहुंच पा रही हैं. बाजारों में दुकानें बंद हैं और सैलून व ब्यूटीपार्लर भी इस से अछूता नहीं हैं. इस से खासकर बच्चों को बङी परेशानियां उठानी पङ रही हैं. दैनिक मजदूरी आधारित काम भी नहीं हो रहे. ऐसे में लोग महंगी हेयरस्टाइल के लिए पैसे खर्च करने में असमर्थ हैं.

ये भी पढ़ें- #coronavirus: घर से ऐसे करें कीटाणुओं का सफाया

2. क्यों पङा नाम

लेकिन इस बीच अच्छी खबर यह है कि केन्या की राजधानी नैरोबी की झुग्गियों में एक हेयरड्रैसर ऐंटीना जैसी स्पाइक्स में युवाओं और बच्चों की हेयरस्टाइल बना रही है. इसे लोग कोरोना हेयरस्टाइल नाम दे रहे हैं. इस हेयरस्टाइल में लोग कोरोना वायरस आकार में बालों की चोटियां बनवा रहे हैं, जिसे बच्चे खूब पसंद कर रहे हैं. इस हेयरस्टाइल में कई चोटियां बना कर उन्हें गूंथा जाता है और वायरस का आकार दे दिया जाता है.

3. ताकि जागरूक रहें लोग

इन सब के पीछे का उद्देश्य वहां के लोगों को जागरूक करना भी है कि कोरोना वायरस से बचने के लिए खुद की सुरक्षा का ध्यान रखें. भीङभाङ वाले इलाके में जाने से बचें और बारबार हाथ साबुन से धोएं.

वैसे वहां के बच्चे भी इस को ले कर जागरूक हैं और वे न सिर्फ बारबार हाथों को धो रहे हैं, बल्कि मास्क भी पहन रहे हैं.

4. किफायती भी है

वहां इस हेयरस्टाइल के प्रति इतनी दीवानगी बढ़ गई है कि मांएं खुद अपने बच्चों को कोरोना हेयरस्टाइल कराने में दिलचस्पी ले रही हैं. सब से अधिक यह कि कोरोना वायरस की रोकथाम के बीच लागू प्रतिबंधों के बीच यह हेयरस्टाइल किफायती भी है.

ये भी पढ़ें- Vivo V19 भारत में 15 मई से बिक्री को तैयार, जानें क्या हैं खास फीचर्स

अब भारत में इस हेयरस्टाइल को कितना पसंद किया जाएगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा पर कम से कम यह जागरूकता अभियान का ही हिस्सा है.
तो फिर आप भी आजमा सकते हैं कोरोना हेयरस्टाइल. आज न कल कोरोना जरूर हारेगा पर आप के जज्बे की तारीफ तो लोग जरूर करेंगे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...