जीवन में कुछ चीजें इतनी ज्यादा आकर्षक होती हैं कि देखते ही मुंह से ‘वाह’ निकल जाता है. ऐसा ही एक दिन मानवी और उस के पति रोनित के साथ हुआ. उन की शादी को अभी 3 महीने ही बीते थे. एक दिन मानवी की स्कूल फ्रैंड दीवांशी ने उसे अपने घर डिनर पर बुलाया.
चूंकि मानवी ने अभी तक दीवांशी का घर नहीं देखा था, तो वह वहां जाने के लिए रोमांचित थी.रोनित के साथ जब मानवी ग्रेटर नोएडा पहुंची तो शाम के 6 बज चुके थे. दीवांशी का फ्लैट एक आलीशान अपार्टमैंट्स की छठी मंजिल पर था.
मानवी ने डोरबैल बजाई तो दीवांशी ने अपने पति पृथ्वी के साथ उन दोनों का वैलकम किया और उन्हें अपने ड्राइंगरूम में ले गए. वहां जाते ही मानवी और रोनित के मुंह से एकसाथ ‘वाह’ निकला. निकले भी क्यों न, वह ड्राइंगरूम था ही इतना कलरफुल कि कोई जैसे अपनी फैंटेसी की दुनिया में चला आया हो.
मानवी ने दीवांशी को कनखियों से देखा और बोली, ‘‘यार, यह क्या बला है... इतना शानदार ड्राइंगरूम. पानी तो मैं बाद में पीऊंगी, तू जल्दी से यह बता कि तुझे इसे करने का आइडिया कैसे आया.’’दीवांशी ने मानवी को सब्र रखने को कहा और कौफी पीते समय बताया कि यह घर सजाने का बोहेमियन स्टाइल है. जिस तरह मानवी चौंकी हुई थी, उसी तरह आप भी सोच रहे होंगे कि दीवांशी किस बोहेमियन स्टाइल की बात कर रही है.एक खास पहचानइस बारे में ‘न्यू आर्क स्टूडियोज’ की आर्किटैक्ट नेहा चोपड़ा ने बताया, ‘‘बोहेमियन घर सजाने का एक ऐसा तरीका है, जो अलगअलग रंगों का खूबसूरत तालमेल है. पुराने समय में इसे उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान की हवेलियों और महलों में इस्तेमाल किया जाता था और अब अपार्टमैंट्स और घरों में लोग अपनाने लगे हैं.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- 24 प्रिंट मैगजीन
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स