सर्दियों का मौसम अक्सर लोगों को पसंद आता है.जहाँ सर्दियों में क्रिसमस और नए साल का जोश समाया नज़र आता है वहीं पर लोग अपने घरों को रंग बिरंगे  रंगों से सजाना नहीं भूलते. ख़ूबसूरत रंग जहाँ घरों के कमरों की रौनक़ बढ़ने का काम करते हैं,वहीं पर मन में ख़ुशी और शांति का एहसास भी दिलाते हैं. कैसे आईए देखें-

दीवारों पर हों ब्राइट कलर्स-

अगर आप इस उलझन में फँसे हैं कि,शीत ऋतु में घर को पेंट करने के लिए कौन सा रंग चुने जो घर को ब्राइट लुक दे तो परेशान न हों.प्रस्तुत हैं कुछ सुझाव-

सफ़ेद

सफ़ेद रंग सर्दियों में काफ़ी पसंद किए जाते हैं.आप चाहें तो सफ़ेद के साथ अलग अलग रंगों का मेल कर के ,घर को सज़ा सकती हैं

क्रिमसन-

जब बात लिविंग रूम को पेंट करने की आती हैं तो,बात थोड़ी चैलेंज़िंग भरी लगती है.लेकिन यक़ीन मानिए जो लोग आपके कमरे में प्रवेश करेंगे उन्हें इस रंग को देख कर अलग सा एहसास ज़रूर होगा.

ये भी पढे़ं- 5 टिप्स: घर से ऐसे भगाएं खटमल

नीला-

नीला रंग हर मौसम की शान है.यह प्यारा सा रंग दीवारों में चमक भर देता है,चाहे यह ब्राइट रंग का हो या फिर फीके रंग का,यह सर्दियों में काफ़ी पसंद किया जाता है.

भूरा

भूरा रंग किसी भी महिला का प्रिय हो सकता है,क्योंकि ,इस रंग में रंगी दीवारों पर लगी गंदगी एक तो दिखाई नहीं देती दूसरे इन्हें साफ़ करना आसान भी होता है.

नारंगी-

नारंगी रंग आपके घर को एक सुंदर सा लुक दे सकता है.इसके काफ़ी अलग अलग शेड्ज़ आते हैं जो काफ़ी लुभावने होते हैं.

आइवरी-

आइवरी सर्दियों के लिए बेस्ट कलर है जो आपके घर को चमकदार दिखा सकता है.इस रंग को आप अपने लिविंग रूम और बेडरूम में लगवा सकती हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...