दीवाली के फेस्टिवल में सबसे ज्यादा जरूरी है रोशनी. दिवाली पर अगर घर में रोशनी न हो तो दिवाली का मतलब नही है. रोशनी के लिए हम घर में दीये, लाइट्स और कैंडल लगाते हैं, जो घर को जगमगा देता है. वहीं मार्केट में घरों को अलग लिक देने के लिए मार्केट में कई स्टाइलिश और ट्रेंडी कैंडल आ गई हैं, जो घर को जगमग बनाने के साथ-साथ खूबसूरत लुक भी देगा. आइए आपको बताते हैं ट्रेंडी कैंडल के औप्शन...
1. फ्लेवर्ड कैंडल्स से महकाएं घर
बाजार में अनार, अमरूद, सेब, ब्लू बेरी, स्ट्राबेरी समेत तमाम तरह के फ्लेवर्स में भी कैंडल्स उपलब्ध हैं, जिन्हें खरीद आप अपने घर में खुशबू बिखेर सकती हैं. सिर्फ फल ह नहीं बाजार में गुलाब, तितली, दिल, कमल, चांद-तारे के शेप वाली बड़ी कैंडल्स भी मिल रहे हैं.
ये भी पढ़ें- DIWALI 2019: घर को ऐसे दें नया लुक
2. मशाल वाली कैंडल से सजाएं घर
View this post on Instagram
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाएं
700 से ज्यादा ऑडियो स्टोरीज6000 से ज्यादा दिलचस्प कहानियां‘गृहशोभा’ मैगजीन के सभी नए आर्टिकल5000 से ज्यादा लाइफस्टाइल टिप्स2000 से ज्यादा ब्यूटी टिप्स2000 से भी ज्यादा टेस्टी फूड रेसिपी