एक समय था जबकि लोग शादी कर के सात जनमों तक साथ रहने की कसमें खाते थे. लेकिन आज के दौर में एक जन्म भी साथ नहीं रह पाते, क्योंकि प्यार करना या शादी करना जितना आसान है, उस शादी को निभा पाना उतना ही मुश्किल है. ऐसा नहीं है कि लोगों का शादी पर से विश्वास उठ गया है या आज के समय में शादियां टिकती नहीं हैं. आज भी कई शादियां चाहे वह ग्लैमर वर्ल्ड से जुड़े लोगों की हों या आम लोगों की, कई शादियां सालों तक टिकती हैं, जिसे कई बार समझौते का नाम दिया जाता है, क्योंकि ऐसी टिकने वाली शादियों में पति या पत्नी में से किसी एक को घर में शांति बनाए रखने के लिए गलत बातों पर भी समझौता करना पड़ता है, ताकि पतिपत्नी के बीच झगड़ा न हो.

अगर पति बिजनैसमैन या सैलिब्रिटी है तो पत्नी की तरफ से ज्यादा समझौता करना पड़ता है, क्योंकि पति पैसे कमाता है, घर चलाता है और पत्नी हाउसवाइफ या पति पर निर्भर है तो उस पत्नी को अपने पति के दूसरी औरतों से संबंध, लेट नाइट पार्टी से शराब पी कर पत्नी से दुर्व्यवहार करना आदि कई बातों को सहन करना पड़ता है, क्योंकि वह अगर ऐसा नहीं करेगी तो लंबे समय तक चलती आई शादी टूट जाएगी. ऐसे में पति पत्नी को अपना गुलाम बना कर रखता है, जिस के चलते कई बार ऐसी पत्नियां पति से तंग आ कर कई सालों बाद भी तलाक ले लेती हैं.

ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या लोगों का शादी पर से पूरी तरह विश्वास उठ गया है? क्या शादी अब कैद का बंधन बन गया है? लिवइन रिलेशनशिप में रहने के क्या फायदेनुकसान हैं? लिवइन रिलेशनशिप में रहने का फायदा लड़कों को ज्यादा होता है या लड़कियों को? पेश है, इसी पर एक तीखी नजर :

कोई आम लड़की हो या बौलीवुड हीरोइन वह शादी करने से या शादी के बंधन में बंधने से कतराती है. शादी के बजाय वह लिवइन रिलेशनशिप में रहना ज्यादा पसंद करती है. इस के पीछे कई सारी वजहें है कि इंडिपैंडैंस होने के बाद वह जिम्मेदारी न के बराबर लेती है, क्योंकि अच्छा पैसा कमाने की वजह से उन्हें घर का काम करने की कोई जरूरत नहीं पड़ती. घर वाले उस लड़की का सारा काम कर देते हैं.

हाल ही में टीवी की एक प्रसिद्ध हीरोइन ने इसी बात के मद्देनजर कहा कि शादी के बाद वह बहुत दुखी हो गई है, क्योंकि उसे घर का काम या घर की कोई जिम्मेदारी उठाने की आदत नहीं है और शादी के बाद सारी जिम्मेदारी उसे उठानी पड़ रही है. ऐसे में शादी करने के बाद पति और बच्चों की जिम्मेदारी उस की आजादी को पूरी तरह खत्म कर देती है, जिस के चलते कई बौलीवुड हीरोइनों ने शादी तो की, लेकिन कुछ सालों बाद ही तलाक भी ले लिया. तलाक के पीछे की वजह पति का दूसरी लड़कियों के साथ गलत संबंध और पति की जीहजूरी करते रहने की दिनचर्या हीरोइनो से बरदाश्त नहीं होती, जिस के चलते बौलीवुड की कई पुरानी हीरोइनों ने भी अपनी शादी तोड़ कर ऐक्टिंग में फिर से प्रवेश किया है.

इसके विपरीत छोटे और बड़े परदे से जुड़ी कई नायिकाएं कई सालों से लिवइन रिलेशनशिप में रह रही हैं और अपने इस रिश्ते में वे खुश भी हैं. क्योंकि न तो कोई रोकटोक है और न ही इस रिलेशनशिप में कोई एटीट्यूड प्रौब्लम है. साथ में रहने वाले लड़के को पता है कि अगर उस ने नखरे दिखाए तो लड़की कभी भी उस से नाता तोड़ सकती है. और क्योंकि लड़की अच्छा पैसा कमाने वाली है, तो उसे उसे उस लड़के जैसे दस लड़के और मिल जाएंगे, जिस के चलते लिवइन रिलेशनशिप में रहने वाला पार्टनर लड़की के नखरे भी उठाता है और उस की बात भी मानता है.

बौलीवुड सितारे जो लंबे समय से लिवइन रिलेशनशिप में हैं

कैटरीना कैफ सलमान खान के बाद रणबीर कपूर के साथ लिवइन रिलेशनशिप में रह चुकी हैं. बाद में उन्होंने विकी कौशल से शादी कर ली. इसके अलावा रानी मुखर्जी आदित्य चोपड़ा के साथ 6 साल तक रिलेशनशिप रिलेशनशिप में रही थीं. करीना कपूर सैफ अली खान के साथ कई सालों तक रिलेशनशिप में रही थीं. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह 6 साल रिलेशनशिप में रहे, मलाइका अरोड़ा खान अर्जुन कपूर के साथ लिवइन रिलेशनशिप में रही हैं. करिश्मा कपूर अभिषेक बच्चन के साथ 7 साल तक साथ थीं. करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन की सगाई तक हो गई थी. समांथा प्रभु 4 साल तक नागा चैतन्य के साथ लिवइन रिलेशनशिप में थीं, पर 4 साल बाद शादी की और फिर तलाक भी हो गया. जौन अब्राहम और बिपाशा बसु काफी सालों तक साथ रहे, लेकिन बाद में उन का ब्रेकअप हो गया. अक्षय कुमार शिल्पा शेट्टी और रवीना टंडन के साथ रिलेशनशिप में रहे, लेकिन बाद में उन की शादी ट्विंकल खन्ना से हुई. सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान भी लिवइन रिलेशनशिप में रह चुकी हैं. अंकिता लोखंडे सुशांत सिंह राजपूत के साथ कई सालों तक लिवइन रिलेशनशिप में रहीं, लेकिन बाद में उन का ब्रेकअप हो गया था. दिव्यंका त्रिपाठी शरद मल्होत्रा के साथ कई सालों तक लिवइन रिलेशनशिप में रही हैं.

बौलीवुड हीरोइन लारा दत्ता केली दोरजी के साथ सालों तक लिवइन रिलेशनशिप में रहीं. सिंगर अनुष्का दांडेकर करण कुंद्रा के साथ लिवइन रिलेशनशिप में रह चुकी हैं. रितिक रोशन सुजैन खान से शादी टूटने के बाद अपनी प्रेमिका के साथ 3 सालों से लिवइन रिलेशनशिप में रह रहे हैं. सुष्मिता सेन अपने प्रेमी के साथ, जो फिल्म इंडस्ट्री से नहीं था,, कई सालों तक लिवइन रिलेशनशिप में रहीं, लेकिन बाद में उन का रिश्ता दोस्ती तक ही सीमित रहा.

इस के अलावा कई बौलीवुड हीरोइन हैं, जिन्होंने शादी तो की लेकिन उन की शादी टिकी नहीं जैसे महिमा चौधरी, मनीषा कोइराला, चित्रांगदा सिंह आदि. बड़े परदे के अलावा छोटे परदे पर भी कई ऐसे हीरोइन हैं जो लिवइन रिलेशनशिप में रह रही हैं जैसे जैस्मिन भसीन अली गोनी के साथ, तेजस्विनी प्रकाश करण कुंद्रा के साथ, लिवइन रिलेशनशिप में रह रही हैं.

लिवइन रिलेशनशिप में रहने के नुकसान

लिवइन रिलेशनशिप में रहने का सब से बड़ा नुकसान यह है कि उन को वह मानसम्मान समाज में नहीं मिलता जो एक पति या पत्नी को मिलता है. चाहे इस रिश्ते में कितनी भी आजादी हो, प्यार हो, लेकिन समाज इस को गलत नजर से ही देखता है. और ऐसे रिश्ते को कहीं भी कोई मान्यता नहीं मिलती. इस रिश्ते की कोई मंजिल नहीं होती और न ही कोई गारंटी होती है. यह रिश्ता आपसी अंडरस्टैंडिंग के साथ चलता है और अगर दोनों में से कोई भी एक बेवफा निकल जाए, तो उसे रोकने का हक भी दूसरे पार्टनर को नहीं होता है. इस के अलावा इस रिश्ते में कई सालों तक साथ रहने के बावजूद दोनों में से अगर कोई मर जाता है तो उस की प्रोपर्टी साथ रहने वाले पार्टनर को नहीं मिलती, बल्कि मरने वाले के रिश्तेदारों को मिल जाती है. यह रिश्ता चाइना के माल की तरह होता है… चला तो चांद तक और न चला तो शाम तक.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...