अब कोई माने या न माने, लेकिन सच है कि हर साल फैस्टिव सीजन पर गेटटूगेदर में सभी दोस्तोंरिश्तेदारों में यह होड़ सी लगी रहती है कि वे कुछ ऐसा अलग हट कर करें कि सब उन्हें नोटिस किए बिना रह न पाएं.
अब नमिता को ही लीजिए, पिछले साल की ड्रैसिंग सेंस पर उन के रिश्तेदार अब भी कानाफूसी करते दिखते हैं. किसी को उन की साड़ीब्लाउज का डीप बैक पसंद आया, तो कुछ ऐसे भी थे जिन के मुंह से मैडम की तारीफ के बोल तक नहीं निकले, बहरहाल वे उन्हें नोटिस करने से खुद को नहीं रोक पाए और एकदूसरे के कान में दबी आवाज में नमिता को ‘सेंटर औफ अट्रैक्शन’ बनने का खिताब तक दे डाला.
वैसे, देखा जाए तो इस हैल्दी शो औफ में कोई बुराई भी नहीं है. अगर आप खुद को बेहतर प्रेजैंट करने के लिए सैल्फ ग्रूमिंग पर समय और पैसा खर्च करते हैं, तो उस का असर आप की पर्सनैलिटी और कौन्फिडेंस पर साफ नजर आता है.
खास मौके पर खास बात
कुछ लोग तो इस मौके की तलाश में होते हैं कि कब वे अपना नया टेलैंट या कोई नई चीज दोस्तों को दिखाएं. भले इस के लिए कुछ महीनों का इंतजार ही क्यों न करना पड़े.
नमिता की तरह ही कितने लोग अपनी नई ड्रैस तो कुछ लोग अपनी नई कार, नया घर या घर का नया पेंट वर्क और कुछ नहीं तो नया क्रौकरी सेट, डाइनिंग टेबल, सोफासेट जैसी छोटी से बड़ी चीजों को शो औफ करने का कोई मौका नहीं चूकते.
हैल्दी शो औफ में कोई बुराई नहीं
हरकोई अपने स्वभाव और कूवत के हिसाब से या फिर नए ट्रैंड के हिसाब से फैस्टिव रेडी होना चाहता है. ऐसे में अगर वह अपनी मेहनत को नोटिस कराना चाहे तो उस में कोई बुरी बात नहीं है.
वक्त के साथ हमें अपने कंफर्ट जोन का दायरा बढ़ाना चाहिए. कुछ नया सिर्फ घर के डैकोरेशन में नहीं बल्कि ड्रैसिंग में भी लाना चाहिए. अगर आप इस टैंशन में हैं, तो इतना तैयार हो कर किचन में खड़े रहना पड़ेगा. दोस्तोंरिश्तेदारों के लिए तरहतरह के व्यंजन बनाने पड़ेंगे तो उस के लिए आप शेफ कार्ट जैसी सुविधाओं को फायदा ले सकते हैं, जहां शेफ आप के घर आ कर आप के ही किचन में मिनिमम खर्चे में 20-25 लोगों का न सिर्फ खाना बना कर सर्व करेंगे, बल्कि किचन को भी चकाचक करेंगे.
वैसे, शो औफ की यह टैक्निक आप के काम आएगी, जिस में बिना मेहनत मजेदार खाने का आनंद ले पाएंगे. साथ ही अपनी ड्रैस और मेकअप भी अच्छे से फ्ल॔नट कर पाएंगे.
नेल्स, हेयर और आईलैश ऐक्सटेंशन ट्राई करें
नेल्स ऐक्सटेंशन का ट्रैंड काफी समय से लोगों में है. इस में आप तरहतरह के डिफरैंट नेल आर्ट करा कर अपनी पर्सनैलिटी को नया लुक दे सकते हैं. आजकल नेल्स पोट्रेट जैसे नेलआर्ट भी मार्केट में आसानी से उपलब्ध हैं, जिस में आप अपने उंगुलियों के नाखूनों पर अपने परिवार के करीबी लोगों की तसवीर बनवा सकते हैं. लेकिन ध्यान दीजिएगा कि तसवीरों में खुद को भी जगह देना न भूलें, बच्चे और पति के साथ एक नाखून पर अपना पोट्रेट भी जरूर बनवाएं. फिर देखिएगा पार्टी में कैसे आप के नेल्स के चर्चे होते हैं.
नेल्स की तरह ही आप अपने बालों में भी ऐक्सटेंशन करा कर अपने लुक के साथ ऐक्सपेरिमैंट कर सकते हैं. आईलैश ऐक्सटेंशन भी आप के पर्सनैलिटी में चार चांद लगाने का काम करेंगे. इस में आप को फेक आईलैश लगाने की मेहनत नहीं करनी पड़ेगी, किसी भी सैलून में यह सुविधा आसानी से उपलब्ध है। इस से आप को हैवी मसकारा लगाने की झंझट भी खत्म हो जाएगी. इन सब के बाद यकीनन लोग आप को नोटिस करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे.
डांस परफौर्मेंस करें तैयार
इन दिनों शादियों में कोरियोग्राफर बुला कर डांस परफौर्मेंस तैयार करने का खूब ट्रैंड है. बैस्ट परफौर्मेंस को लंबे वक्त तक याद भी रखा जाता है। तो क्यों न इस बार पार्टी के लिए डांस तैयार किया जाए.
आप अपना सिंगल या कपल डांस स्टैप्स तैयार कर सकते हैं. इस के लिए आप चाहें तो कोरियोग्राफर भी हायर कर सकते हैं जो आप के घर आ कर कुछ ही घंटो में आप को डांस की तैयारी करा देंगे या फिर आप अपने आसपास के डांस स्टूडियो जा कर भी प्रैक्टिस कर सकते हैं.
यूट्यूब और इंस्टाग्राम डांस इन्फ्लुऐंसर के पेज पर मौजूद वीडियो की मदद से भी डांस की तैयारी की जा सकती है. इस मेहनत के बाद जब आप गेटटूगेदर में थिरकेंगे तो आप को अटैंशन मिलना तो लाजिम है.