शर्दियों का मौसम है, ऐसे में पैरों को ठंड से बचाना और साथ ही आकर्षक दिखना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. ठंड में सही तरीके के जूते चुनकर आप स्टाइल आइकन और ट्रेंड सेटर बन सकते है. आज हम इस आर्टिकल के जरिए आपके लिए लेकर आए है 10 ऐसे बूट्स जो आपको शर्दियों से भी बचाएंगे, और पैरों को देंगे नया और स्टाइलिश लुक:

1. हाई हील बूट्स

हाई हील बूट्स शर्दियों में स्टाइलिश लुक देने का अच्छा माध्यम हो सकते है, ये बूट्स आपको लंबा दिखने में भी मदद करते है. इस तरह के बूट्स किसी भी तरीके के वेस्टर्न ड्रेसेज पर जचते है, और आपको आकर्षक बनाते है.

2. स्क्वायर हील बूट्स

इस तरीके के बूट्स फ्लेयर्ड जींस पर कुल लुक देते है, मजबूत और कंफर्टेबल होने के साथ ही, ये वर्सेटाइल भी होते है. सुंदर दिखने के साथ ही ये बूट्स सुरक्षित भी होते है.

3. क्यूबन हील्स बूट्स

यह बूट्स फॉर्मल लुक देते है, एवं काम हील के साथ आते है, शर्दियों में सूट्स के साथ क्यूबन हील्स बूट्स पहनकर आप खुद को प्रोफेशनल लुक दे सकते है. फॉर्मल वेयर के साथ ये सबसे अच्छा विकल्प है.

4. स्लिम हील बूट्स

ये बूट्स हमेशा नए स्टाइल्स ट्राई करने वाली लड़कियों के लिए अच्छा विकल्प है, इन्हे पहनकर आप शो स्टॉपर बन सकती है, और ये आपको शर्दियों से भी सुरक्षित रहता है. इन्हे आप किसी भी तरीके के ड्रेस के साथ कैरी कर सकती है.

5. ट्रेकिंग और हाइकिंग बूट्स

ट्रेकिंग और हाइकिंग पसंद करने वाली एडवेंचरस लड़कियों के लिए ये बूट्स अच्छा विकल्प है, पहाड़ियों पर स्टाइलिश दिखने के साथ ये कंफर्टेबल भी होते है, और ठंड से भी बचाते है. इनके ग्रिप्स काफी मजबूत होते है, और ये फिसलते भी नही हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...