मौनसून का मौसम आते ही मन खुशी से झूम उठता है, क्योंकि चिलचिलाती गरमी से राहत जो मिलती है. चारों तरफ घिरे काले बादल और झमा झम बारिश मन को सुकून पहुंचाती है. मगर जहां ये मौसम सुहावना होता है, वहीं बारिश के कारण स्टाइल बिगड़ने का डर भी रहता है.
ऐसे में अमेजन फैशन के क्रिएटिव डाइरैक्टर नरेंद्र कुमार बताते हैं कि इस मौसम में कुछ टिप्स व ट्रिक्स का ध्यान रख कर खुद को स्टाइलिश दिखा सकते हैं:
फैशन ट्रैंड इन मौनसून
मौनसून कुछ स्टाइलिश लेकिन फंक्शनल कपड़ों का ट्रैंड लाता है. ऐसे में इस सुहावने मौसम में महिलाएं ब्राइट सौलिड या कुछ फ्लोरल और क्विर्की प्रिंट्स के आरामदायक टौप के साथ मिड्डी ड्रैस और क्रोप पैंट का विकल्प चुन सकती हैं. किमोनो और श्रग जैसे जल्दी सूखने वाले परिधानों को चुन कर वे खुद को स्टाइलिश भी दिखा सकती हैं.
यदि आप सेमी कैजुअल लुक चाहती हैं तो इस के लिए आप प्रिंटेड ब्लाउज के साथ फ्लेयर्ड पैंट के लुक को कैरी कर सकती हैं, जो आप के लुक को अमेजिंग बनाने का काम करेगा. एक कंटैंपरेरी ऐथनिक लुक के लिए सिगरेट पैंट के साथ स्लीवलैस स्ट्रैपी कुरती भी पहन सकती हैं.
इस मौसम में वाइब्रैंट कलर्स और अनूठे प्रिंट वाले कपड़े बच्चों के लिए एकदम उपयुक्त हैं. इस मौसम में ऐसे फैब्रिक्स का चयन करें, जो हलके व जल्दी सूखने वाले हों. आप टीशर्ट या शर्ट के साथ शौर्ट्स व फ्लोरल सैंडल के साथ प्रिंटेड ड्रैस पहन सकती हैं. ब्राइट कलर के रेनकोट्स और गमबूट्स हमेशा आप के पास होने चाहिए. ये मौनसून के फैशन ट्रैंड में चार चांद लगाने का काम करते हैं.
ये भी पढ़ें- टीवी की ‘किंजल’ ने दी बॉलीवुड हिरोइंस को मात, स्टाइलिश लहंगे पहनकर छाई अनुपमा की ‘बहू’
1. ऐक्सैसरीज व फुटवियर
आप के आउटफिट्स की खूबसूरती को बढ़ाने में ऐक्सैसरीज महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. इस मौसम में अगर आप ज्वैलरी कैरी करें तो हलकी ज्वैलरी ही वियर करें. आप स्टड इयररिंग्स के साथ सिलिकौन वाटरपू्रफ बैंड वाच या फिर मैटल स्टैप वाली घड़ी और मैटेलिक शेड्स में ओपन टो का उपयोग आप के लिए इस सीजन में उपयुक्त है.
अगर बात करें फुटवियर की, तो आप को ऐसे फुटवियर का चुनाव करना चाहिए, जिस की ग्रिप मजबूत होने के साथसाथ जल्दी से सूख भी जाए. लैदर बैग व जूतों का उपयोग करने से आप को बचना चाहिए. बच्चों को अच्छी तरह से फिट होने वाले फ्लोटर सैंडल या क्लोग्स पहनाए जा सकते हैं. बच्चों के लिए बरसात के मौसम को और अधिक खूबसूरत बनाने के लिए चमकीले रंग के छाते व क्विर्की पैटर्न वाले गम बूट्स का इस्तेमाल किया जा सकता है. ये लुक बढ़ाने का भी काम करेंगे.
2. कूल कलर कौंबिनेशन फौर कूल मौसम
मौनसून के मौसम का आनंद उठाने के लिए वाइब्रैंट कलर्स का चुनाव करना चाहिए. इन रंगों के साथ पुरुषों के लिए प्रिंट, प्लेन व माइक्रो जिओमैट्रिक प्रिंट वाले कपड़े व महिलाओं के लिए फ्लोरल व कलर ब्लोकैड डिजाइन के कपड़ों को शामिल किया जा सकता है. ये रंग व कौंबिनेशन इस मौसम के लिए काफी उपयुक्त रहता है.
3. मौनसून वार्डरोब क्या इन क्या आउट
आप को हलके और ढीले कपड़ों का चयन करना चाहिए, जो जल्दी सूखने के साथसाथ आप के शरीर से चिपकें भी नहीं. लैगिंग्स या डैनिम से दूर रहें. ऐसे प्रिंट का चयन करें, जो दागों को छिपाता हो. साथ ही ऐसे कपड़ों का चयन करें, जिन में सिलवटें न पड़ती हों. ऐक्सैसरीज के मामले में आप स्टड और यूनिक शेप या कलरफुल जैमस्टोन वाली हलकी ज्वैलरी का इस्तेमाल कर सकती हैं. मोनोक्रोम फुटवियर का चयन न करें. इन की जगह चमकीले रंग और पैटर्न चुन सकती हैं.
4. फैब्रिक सलैक्शन में किन बातों का रखें ध्यान
रेयान, विस्कोस और क्रेप जैसे हलके कपड़े मौनसून के मौसम के लिए एकदम उपयुक्त होते हैं. बदबू या किसी भी प्रकार की स्किन ऐलर्जी से बचने के लिए सिंथैटिक कपड़ों से बचना चाहिए. हलके या जल्दी सूखने वाले फैब्रिक से बने परिधान इस मौसम में अच्छा काम करते हैं. इस मौसम में हमेशा वाटरपू्रफ शूज, बैग्स व ऐक्सैसरीज का ही इस्तेमाल करना सही रहता है.
ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में ‘नायरा’ से कम नहीं उनकी ‘नानी’
5. मौनसून में स्टाइल न हो कैसे कम
आप कंट्रास्ट कलर के साथ प्रिंट के फैशन को फौलो कर सकती हैं. न्यूनतम ऐक्सैसरी का इस्तेमाल कर के आप अपने स्टाइल को अलग लुक दे सकती हैं. ऐसी किसी भी ऐक्सैसरी के इस्तेमाल से बचें, जिस में जंग व दाग पड़ने की संभावना हो. इस मौसम में आप जो भी पहनें व खरीदें, उस का कलर, स्टाइल, फैब्रिक मौसम के अनुसार हो.