हैंड बैग्स

बौडी शेप के अनुसार हैंड बैग चुनें. यदि आप की बौडी पीयर शेप में है, तो इतना बड़ा बैग न चुनें, जो आप के हिप्स तक पहुंचता हो.

यदि आप का ऊपरी भाग हैवी है, तो लंबे व पतले बैग का चुनाव करें.

यदि आप का निचला भाग हैवी है, तो छोटा बैग चुनें, जिसे आप बगल में दबा सकें.

पार्टी में जाना हो तो छोटा बैग चुनें.

जीन्स, टीशर्ट, बाटिक, बांधनी की कौटन ड्रैस के साथ जूट और इंडो बैग वैस्टर्न लुक देते हैं.

लौंग वन पीस ड्रैस के साथ क्लच बैग स्मार्ट लुक देता है. 

बैल्ट

आजकल लैदर बैल्ट फैशन में हैं, जो आप की ड्रैस को फैंसी टच देती हैं.

रोमांटिक लुक के लिए बैल्ट में टौप इस तरह दबाएं कि उस का कुछ भाग बैल्ट के नीचे से निकले.

कार्डिगन के ऊपर पतली मेटैलिक बैल्ट पहनें. यह ग्लैमरस लुक देगी.

अपनी बौडी शेप के अनुसार बैल्ट का आकार चुनें.

यदि आप के हिप्स हैवी हैं, तो बैल्ट ऊंची पहनें.

शर्ट या ट्यूनिक के ऊपर बैल्टबहुत फबेगी.

यदि आप का फिगर परफैक्ट है, तो आप मोटी या बड़ी बैल्ट पहनें.

ज्यादा बड़ी रैप अराउंड बैल्ट स्टाइलिश लुक देती है.

यदि आप का पेट बड़ा है, तो कमर से नीचे मीडियम साइज की ऐसी बैल्ट पहनें, जिस में बड़ा फंकीचंकी बक्कल न हो.

इयररिंग्स

यदि आप का चेहरा गोल है, तो लंबी इयररिंग्स पहनें. इस से आप का चेहरा लंबा दिखेगा. गोल चेहरे पर कानों से चिपकी इयररिंग्स अच्छी नहीं लगतीं.

यदि आप का चेहरा चौकोर है, तो गोल आकार की मीडियम, लंबी इयररिंग्स या हूप्स आप पर खूब फबेंगे.

यदि आप का चेहरा अंडाकार है, तो आप सभी तरह के इयररिंग्स पहन सकती हैं. मोतियों वाले टौप्स या स्टड्स खूबसूरत लुक देंगे.

टै्रडीशनल टौप्स के साथ चमकदार या स्पार्कलिंग इयररिंग्स से ग्लैमरस लुक आता है.

औफ शोल्डर ड्रैस के साथ बड़ीबड़ी इयररिंग्स पहनें.

टरनट नैक वाले टौप के साथ पतली ड्रौप इयररिंग्स फबती हैं.

चेन

छोटी नैकलाइन के साथ छोटी डिजाइनर चेन, लौकेट या पेंडेंट पहनने चाहिए.

कौलर शर्ट के साथ लंबी चेन पहनें. इसे शर्ट के बाहर ऐसे ही रखें या गरदन में 1 या 2 बार लपेट कर बाकी खुली छोड़ दें, बहुत जंचेगी.

कभीकभी छोटी व लंबी दोनों चेन को मिक्स मैच करके पहनें.

शूज या चप्पल

सभी तरह के बौडी टाइप पर हाई हील फुटवेयर ग्लैमरस लगते हैं.

पार्टीज में हाई हील्स ही पहनें.

जीन्स व कैप्रीज पर फ्लैट हील अच्छी लगती हैं.

प्लेटफार्म हील्स लंबे ट्राउजर के साथ जंचती हैं.

स्कर्ट के साथ काउबौय बूट्स, हील वाले शूज और अलगअलग स्टाइल की स्टिलैटो हील्स पहनें.

कैजुअल स्टाइल के लिए पैंट या स्कर्ट पर फ्लैट शूज पहनें.

डैलीकेट स्ट्रैप्स वाली सैंडल के बजाय ब्रौड स्ट्रैप्स की फुटवेयर चुनें.

ब्लू जीन्स के साथ स्टिलैटो हील्स पैरों को लंबा व पतला लुक देती हैं.

औफिस या डेली वेयर के लिए कलरफुल फ्लैट्स व स्लिप औन फुटवेयर चुनें. ये आरामदायक होते हैं और ट्रैंडी भी लगते हैं.

घर के आसपास, दुकान, पार्क या बीच पर जाना हो, तो फ्लैट्स ही पहनें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...