आज तक हम मिस यूनिवर्स, मिस वर्ल्ड, मिस एशिया जैसी मौडल के बारे में सुनते आए हैं हम 10 वर्ष पूर्व की भी सोचे तो हमारे जहन में भी नहीं आया होगा कि कभी हम इस तरह का ब्यूटी कांटेस्ट भी देख पाएंगे. जिस की हमने कभी कल्पना भी नहीं की थी.लेकिन हाल ही में एक ऐसा कांटेस्ट हुआ जिसे देख हम हैरान तो होंगे ही साथ ही इस बात की खुशी भी होंगी कि हमने अपने जीवन में कल्पना से परे का कुछ देखा. जी हां हम बात कर रहे हैं AI मिस वर्ल्ड कांटेस्ट की.
खिताब विजेता
AI मिस वर्ल्ड कांटेस्ट में अलगअलग देशों की 1500 खूबसूरत AI मौडल्स ने हिस्सा लिया.जिसमे मोरक्को की मौडल केन्जा लाइली (Kenza Layli) ने खिताब अपने नाम किया है. लाइली के इंस्टाग्राम पर 1 लाख से ज्यादा लोग फौलोवर हैं. यह मौडल हिजाब पहनती है. खूबसूरत इतनी की देखने वाले की नजर हीं ना हटे. मौडल 7 अलगअलग भाषाओं में अपने फौलोअर्स से जुड़ी है. लाइली ने स्पीच में कहा कि वह महिलाओं के उत्थान, पर्यावरण बचाने और पौजिटिव रोबोट कल्चर के बारे में जागरूकता के लिए काम करेंगी. इस प्रतियोगिता में पहले नंबर पर मोरक्को की मौडल केन्जा लाइली रही दूसरे 9 नंबर पर फ्रांस की लालिना वालिना रहीं और पुर्तगाल की आलिविया तीसरे स्थान पर रहीं. भारत की एआई मौडल जरा शातावरी ने टौप 10 में जगह बनाई. लाइली के क्रिएटर को 11 लाख रुपए की इनाम राशि भी दी गई.
कैसे आंका
इस ब्यूटी कौन्टेस्ट का आयोजन एक एआई प्लेटफौर्म Fanvue की ओर से किया गया जिसमे रियल मौडल्स नहीं, बल्कि एआई से बनाई गई मौडल्स ने हिस्सा लिया .यह एक औनलाइन कौन्टेस्ट है, इसमें मौडल्स का चयन भी औनलाइन माध्यम से ही किया गया. इस प्रतियोगियों को उनके लुक, औनलाइन ताकत और उनको बनाने में इस्तेमाल की गई तकनीकी कौशल के आधार पर आंका गया है. AI कांटेस्ट में Miss AI का ताज जीतने के लिए दुनियाभर के डिजिटल क्रिएटर्स ने अपनी मिस AI का दुनिया के सामने डेब्यू कराया. दुनियाभर से 1500 से अधिक AI मौडल्स ने भाग लिया, जिसमें 10 मौडल्स को शॉर्टलिस्ट किया गया. फैनव्यू द्वारा आयोजित इस अभूतपूर्व प्रतियोगिता ने सौंदर्य, प्रौद्योगिकी और सामाजिक प्रभाव के मिश्रण का प्रदर्शन करके वैश्विक ध्यान आकर्षित किया. सबसे बेहतरीन एआई मौडल का चयन करने वाले पैनल में एआई एक्सपर्ट भी शामिल थे. इस प्रतियोगिता की खास बात ये रही कि इसके जज में दो इंसान और 2 एआई जेनरेटेड मौडल्स भी थीं.