बिग बौस 14 के कंटेस्टेंट इन दिनों सुर्खियों में हैं. वहीं टीवी एक्टर अली गोनी भी जैस्मीन भसीन के साथ रिलेशनशिप के कारण फैंस के बीच छाए हुए हैं. दरअसल, बिग बौस 14 में अपने प्यार का इजहार करने वाले अली गोनी इन दिनों अपनी फैमिली और जैस्मिन भसीन संग वेकेशन का लुत्फ उठा रहे हैं वहीं जैस्मिन भसीन भी अली गोनी की बहन इल्हाम संग मस्ती करती हुईं नजर आ रही हैं. अगर बात करें इल्हाम गोनी के फैशन सेंस की तो वो किसी टीवी एक्ट्रेस से कम नहीं है. जी हां अली की बहन का ड्रेसिंग सेंस इतना कमाल का है कि वो स्टाइल के मामले में जैस्मिन भसीन को भी कड़ी टक्कर देते हुए नजर आती हैं. उनके ये लुक्स देखकर आप भी उनके फैन हो जाएंगे.
सूट की शौकीन हैं इल्हाम
इंडियन और वेस्टर्न दोनों लुक्स में इल्हाम खूबसूरत लगती हैं. लेकिन इल्हाम के इंस्टाग्राम पर नजर डालें तो देखकर लगता है कि वह इंडियन लुक्स ट्राय करना पसंद करती हैं. उनके इस सूट की बात करें तो प्रिंटेड पैटर्न में इल्हाम का सूट काफी ट्रैंडी लग रहा है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- दुल्हन बनीं Monalisa,आप भी ट्राय कर सकती हैं ब्राइडल लुक
2. सिंपल लुक भी लगता है खास
View this post on Instagram
इल्हाम अपने लुक्स काफी ख्याल रखती हैं. इसीलिए वह सिंपल लुक्स कैरी करना पसंद करती हैं. प्लेन रेड कलर के लौंग कुर्ते के साथ ब्लैक पैंट उनके लुक को कम्पलीट कर रही थीं.
3. वेस्टर्न लुक कर सकती हैं ट्राय
View this post on Instagram
अगर आप वेस्टर्न लुक ट्राय करना चाहती हैं तो जींस के साथ कुर्ती भी एक अच्छा औप्शन है. ये आपके लुक के लिए परफेक्ट औप्शन रहेगा.
ये भी पढ़ें- यंग गर्ल्स के लिए परफेक्ट हैं ‘अनुपमा’ की ‘पाखी’ के ये लुक्स
4. पैंट के साथ परफेक्ट है सूट
View this post on Instagram
ब्लैक कलर के सूट के साथ पैंट का कौम्बिनेशन उनके लुक को कम्पलीट कर रहा है. ये पार्टी हो या फंक्शन में ट्राय कर सकते हैं.