हाल ही में सीरियल अनुपमा (Anupama) में अनुज के परिवार (Anuj Family) की एंट्री हुई है, जिसमें उसके भैया अंकुश, भाभी बरखा और उसका भाई अधिक और बेटी सारा शामिल है. हालांकि नेगेटिव किरदारों के बीच सारा की एंट्री पौजिटिव दिखाई गई है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं सारा के रोल में एक्ट्रेस अल्मा हुसैन (Alma Hussain) की काफी तारीफें हो रही हैं. इसी के चलते आज हम आपको एक्ट्रेस अल्मा हुसैन के फैशन की झलक दिखाएंगे…

मौर्डन है सारा

सारा यानी एक्ट्रेस अल्मा हुसैन सीरियल में मौर्डन लुक में नजर आती हैं. वहीं रियल लाइफ में भी वह वर्किंग गर्ल हो या वेकेशन मौर्डन लुक कैरी करती हुई नजर आती हैं. पिंक कलर के पैंट ब्लेजर में अल्मा हुसैन बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं फैंस उनके इस लुक की तारीफें करते हुए नजर आ रहे हैं.

सादगी में नजर आईं अल्मा

एक्ट्रेस अल्मा हुसैन जितनी मौर्डन हैं उतनी ही सादगी भरे लुक में नजर आती हैं. लाल कलर के अनारकली को कैरी करते हुए एक्ट्रेस को न्यूड मेकअप लुक बेहद खूबसूरत लग रहा है. वहीं एक्ट्रेस की इन फोटोज को देखकर फैंस समर की एक्स गर्लफ्रेंड नंदिनी से एक्ट्रेस की तुलना कर रहे हैं.

इंडियन लुक में लगती हैं खूबसूरत

नंदिनी की तरह एक्ट्रेस अल्मा हुसैन भी इंडियन लुक में बेहद खूबसूरत लगती हैं. लहंगा हो या सूट हर लुक में एक्ट्रेस अल्मा हुसैन का लुक स्टाइलिश लगता है और फैंस उनकी तारीफें करते हुए नजर आते हैं.

बता दें, सीरियल अनुपमा में इन दिनों समर और सारा की बौंडिंग काफी मजबूत हो रही है. जहां सारा ने अनुपमा संग काम करने का फैसला लिया है तो वहीं समर उसे डांस सिखाते हुए नजर आने वाला है. हालांकि देखना होगा कि नंदिनी की बजाय क्या सारा के साथ समर की कैमेस्ट्री फैंस को पसंद आती है या नहीं.

ये भी पढ़ें- ‘कुबूल है’ एक्ट्रेस Surbhi Jyoti पर चढ़ा लाल रंग का खुमार, शेयर की फोटोज

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...