सीरियल अनुपमा में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां काव्या शाह निवास में आ गई है तो वहीं वनराज और अनुपमा की बेटी पाखी घर छोड़कर चली गई है. लेकिन आज हम आपको सीरियल के किसी नए ट्विस्ट की नही बल्कि सीरियल अनुपमा में पाखी के रोल में नजर आने वाली मुस्कान बामने के फैशन की बात करेंगे. मुस्कान बामने का स्टाइल काफी खास है. वह वेस्टर्न से ज्यादा इंडियन लुक्स की शौकीन हैं, जिसका अंदाजा मुस्कान के इंस्टाग्राम अकाउंट को देखकर लगाया जा सकता है. क्योंकि वह अपने फैंस के लिए समय समय पर अपने नए नए लुक्स की खास फोटोज शेयर करती रहती हैं. तो आइए आपको दिखाते हैं अनपमा की पाखी के कुछ इंडियन लुक्स…

1. गाउन है खास

अगर आप किसी पार्टी या शादी में कुछ लेटेस्ट डिजाइन ट्राय करना चाहती हैं तो मुस्कान का ये ब्लैक गाउन आपके लिए परफेक्ट है. इसके साथ आप बन हेयरस्टाइल और प्लेन स्टड इयरिंग्स ट्राय कर सकती हैं. ये आपके लुक को एलीगेंट और स्टाइलिश बनाएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Muskan Bamne 🧿 (@muskanbamne)

ये भी पढे़ं- Dance Deewane 3 के लिए ‘धक-धक’ गर्ल Madhuri Dixit ने बदला लुक, देखें फोटोज

2. सिंपल लहंगे को दें नया टच

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Muskan Bamne 🧿 (@muskanbamne)

अगर आप सिंपल लहंगे को नया टच देना चाहती हैं तो ब्लाउज को नया तरीके से बनवाएं. जैसा कि पाखी यानी मुस्कान ने किया है. सिंपल लहंगे के साथ फ्लफी पैटर्न वाला ब्लाउज आपके सिंपल लहंगे में जान डाल देगा.

3. लहंगे के साथ नया कौम्बिनेशन करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Muskan Bamne 🧿 (@muskanbamne)

लहंगे के नए-नए डिजाइन मार्केट में आ गए हैं और आप अगर कोई नया औप्शन तलाश कर रही हैं तो मुस्कान बामने का ये न्यू पैटर्न लहंगा परफेक्ट औप्शन है.

4. शरारा करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Muskan Bamne 🧿 (@muskanbamne)

शरारा इन दिनों काफी डिमांड में है. वहीं शरारा के सूट से लेकर लहंगे के कई पैटर्न मार्केट में मौजूद है. वहीं इसी में मुस्कान बामने का ये लुक भी आपके लिए परफेक्ट औप्शन बन सकता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Muskan Bamne 🧿 (@muskanbamne)

ये भी पढ़ें- स्टाइलिश दिखने के लिए ट्राय करें जाह्नवी कपूर के क्लोसेट की ये 5 ड्रेस

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...