स्टार प्लस के सीरियल ‘अनुपमा’ में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है, जो फैंस को काफी एंटरटेन कर रहा है. आज हम आपको ‘अनुपमा’ के आगे आने वाले ट्विस्ट की नही बल्कि शो में किंजल के रोल में नजर आने वाली निधि शाह के फैशन के बारे में बताएंगे.
सिंपल रहने वाली किंजल के सोशलमीडिया अकाउंट की बात करें तो वह अक्सर अपनी इंडियन लुक में फोटोज शेयर करती रहती हैं. इसीलिए आज हम यंग गर्ल्स के फेस्टिव सीजन के निधि शाह के कुछ आउटफिट के बारे में आपको बताएंगे.
1. प्लेन सूट के साथ कलरफुल टच
अगर आप फेस्टिव सीजन में अपने लुक को सिंपल लेकिन स्टाइलिश बनाना चाहती हैं तो निधि शाह का ये लुक जरूर ट्राय करें. प्लेन वाइट सूट पर कलरफुल टच आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. वहीं ज्वैलरी की बात करें तो आप मल्टी कलर ज्वैलरी इस लुक के साथ कैरी कर सकती हैं.
ये भी पढ़ें- Festive Special: फेस्टिवल के लिए परफेक्ट है ‘अनुपमा गर्ल्स’ के ये 5 लुक्स
2. सिंपल शरारा लुक करें ट्राय
अगर आप शरारा पहनना चाहती हैं तो निधि शाह का ये प्रिंटेड शरारा लुक आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. इसके साथ आप हैवी औक्साइड ज्वैलरी ट्राय कर सकती हैं.
3. ये कौम्बिनेशन है परफेक्ट
अगर आप फेस्टिव सीजन में किसी पार्टी का हिस्सा बनने वाली हैं तो ग्लिटर सिलवर लहंगे के साथ प्लेन ब्लाउज आपके लिए परफेक्ट रहेगा. ये आपके लुक को क्लासी बनाने में मदद करेगा.
4. पिंक लहंगा है परफेक्ट
फेस्टिव सीजन हो या वेडिंग, निधि शाह का ये पिंक लहंगा आपके लिए परफेक्ट औप्शन साबित होगा. इसके साथ हैवी ज्वैलरी आपके लुक पर चार चांद लगा देगी.
ये भी पढ़ें- Festive Special: शादी की खबरों के बीच पंजाबी कुड़ी बनीं नेहा कक्कड़, Photos Viral
5. फ्लावर प्रिंट लहंगा करें ट्राय
अगर फेस्टिव सीजन में लहंगा ट्राय करना चाहती हैं तो फ्लावर प्रिंटेड लहंगा आपके लिए परफेक्ट औप्शन है.