अंकिता जब भी कोई ड्रेस पहनती है, सभी उस की बहुत तारीफ करते हैं. वह हमेशा नए ट्रेंड में दिखती है. फैशन ट्रेंड के बारे में वह बहुत कुछ जानती है, साथ ही उसे फौलो भी करती है. हम तो उस के आगे गंवार नजर आते हैं. यदि आप को भी मालूम नहीं है कि अभी कौन सी ड्रेस ट्रेंड में है तो चलिए, हम आप की इस परेशानी को दूर करते हैं :
ट्यूनिक्स
नए और आकर्षक लुक के लिए ट्यूनिक फैशनेबल लोगों की पहली पसंद है. लैगिंग्स के साथ ट्यूनिक का कांबिनेशन आप को ग्लैमरस लुक देने के लिए काफी है. कालेज की क्लासेज हों या फिर बौयफ्रेंड के साथ डेट, मौका चाहे कोई भी हो, ट्यूनिक टौप आप को खूबसूरत लुक देने में कामयाब रहेगा. पिछले कुछ समय से यह टौप काफी पसंद किया जा रहा है.
हैरम पैंट्स
हैरम पैंट्स वैसे तो काफी समय से फैशन में हैं, पर ‘जब वी मेट’ में करीना ने इस पैंट को पहना, उस के बाद इस की डिमांड कुछ ज्यादा ही बढ़ गई. फेमेनिन और क्यूट लुक के लिए आप भी इसे आजमा सकती हैं. यह न सिर्फ आरामदायक होती है, बल्कि स्टाइलिश भी होती है. अगर आप करेंट फैशन ट्रेंड को फौलो करना चाहती हैं तो अपने कलेक्शन में कम से कम काले रंग की हैरम पैंट जरूर शामिल करें.
जींस विद नैरो बौटम्स
टाइट फिटिंग जींस एक बार फिर से फैशन में है. अपनी फेवरेट टाइट जींस को ब्लैक या पिंक टीशर्ट के साथ पहन कर अपना एक अलग स्टाइल बनाइए. जींस के साथ ट्यूनिक की पेयरिंग भी आप को मनचाहा स्मार्ट लुक दे सकती है.
लैगिंग्स
अपने वार्डरोब को अगर आप अपटूडेट रखना चाहती हैं, तो उस में फैंसी प्रिंटिंग वाली लैगिंग्स को जरूर शामिल करें. आप चाहें तो फुल लेंथ लैंगिग्स या फिर थ्री फोर्थ लंबाई वाली लैगिंग्स अपने लिए चुन सकती हैं. अगर कोई पार्टी अटैंड करनी है तो छोटी ड्रेस या स्कर्ट के साथ लैगिंग्स आप को परफेक्ट लुक देगी. अगर आप अपनी जिंदगी के किसी खास मौके के लिए ड्रेस का चुनाव नहीं कर पा रही हैं, तो ऐसे मौकों पर भी लैगिंग्स आप के काम आ सकती है.
कुछ खास टिप्स
लैटेस्ट ट्रेंड को अगर फौलो करने की ख्वाहिश है तो इस बात की समझ होनी जरूरी है कि क्या फैशन में है और क्या आउट आफ फैशन. इस से भी जरूरी है कि आप अपने लिए जो भी ड्रेस चुनें, उसे पहन कर आप कंफर्टेबल महसूस करें.फ्लोरल प्रिंट्स फैशन में है और खासकर ट्यूनिक में फ्लोरल प्रिंट का चुनाव कर के आप आकर्षक लुक पा सकती हैं. आजकल फ्राक की लंबाई वाली ट्यूनिक्स भी चलन में है.अगर आप हमेशा फैशनेबल दिखना चाहती हैं तो स्ट्रीट शौपिंग करें. फैशन की दुनिया का कोई भी नया ट्रेंड सब से पहले इन्हीं रोड साइड मार्केट में आता है.