होली वसंत ऋतु के दौरान मनाई जाती है और पूरे देश भर के लोग इसे बहुत मस्ती से मनाते हैं. होली रंगों का त्यौहार है और यह भारतीय लोगों का सबसे मन पसंदीदा त्यौहार माना जाता है इसलिए इस त्यौहार पर पहनने वाले कपड़े भी आपको बहुत सोच समझ कर चुनने होंगे. इस त्यौहार को रंगों के साथ साथ प्रेम का भी त्यौहार माना जाता है.

वैसे तो होली वाले दिन महिलाओं के लिए सफेद सूट सलवार और पुरुषों के लिए सफेद कुर्ता पजामा बेस्ट चॉइस होती है. और यहीं से होली खेलने के मजे की सारी शुरुआत होती है. तो आइए कुछ ऐसे ही होली वाले दिन पहनने के आउटफिट आइडिया के बारे में जानते हैं और इस होली को और भी रंगीन बनाते हैं.

सफेद एथनिक स्ट्रेट कुर्ता

इस होली पर आप जयपुर कुर्ती के कुछ आउटफिट को ट्राई कर सकती हैं. यहां आपको बहुत से होली आउटफिट मिलेंगे. अगर आपको बहुत ही आरामदायक कपड़े पहनने का शौक है तो आप होली के दिन सफेद रंग का एथनिक स्ट्रेट कुर्ता ट्राई कर सकती हैं जोकि आपके लुक में चार चांद लगा देगा.

ये भी पढ़ें- Holi Special: होली की मस्ती में चलाए फैशनेबल टी-शर्ट का जादू

होली के लिए बेस्ट फैब्रिक : कॉटन कुर्ता

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @fatima_creation16

होली के लिए सबसे अच्छा कपड़े का फैब्रिक होता है कॉटन और अगर यह कॉटन सफेद रंग का हो तो वह तो सोने पर सुहागा हो जाता है. अगर आप इस होली में अपने स्किन के प्रति सचेत रहना चाहते हैं और खुद को स्किन समस्याओं और टैनिंग से बचाना चाहते हैं तो फिर यह सफेद कॉटन कुर्ता अवश्य ट्राई करें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...