अपनी मनपसंद चीजे सस्ते में खरीदना हर किसी को पसंद आता है. अगर आपको यह पता हो की आपके घर से 50 किलोमीटर की दूरी पर घर सजाने के लिए सामान, खाने के लिए लजीज स्ट्रीट फ़ूड, कपड़ा आदि चीजें सस्ते दाम पर मिल रही हैं तो कोई भी शॉपिंग के लिए पैर अपने आप वहाँ पहुंच ही जाता है. ऐसे में भोपाल शहर में भी ऐसे कई स्ट्रीट मार्केट्स हैं जो सस्ती-सस्ती चीजों के लिए पूरे मध्य प्रदेश में फेमस हैं. इन मार्केट्स में सिर्फ स्थानीय लोग ही नहीं बल्कि दूर-दूर से लोग भी खरीददारी करने के लिए आते हैं.

न्यू मार्केट 

भोपाल शहर का न्यू मार्केट काफी लोकप्रिय मार्केट है, इसे मिनी बाम्बे भी कहते है. यहाँ पर कपड़ो की लेटेस्ट फैशन से लेकर पारम्परिक ट्रेडिशनल वेस्टर्न और इंडो वेस्टर्न सस्ते और महंगे मिल जाएंगे इसके साथ ही लेडीज़ बैग फुटवियर्स ज्यूलरी की भी वेराइटी उपलब्ध है.

बिट्टन मार्केट( बोर्ड कालोनी के पास)

बिट्टन मार्केट भोपाल शहर का सबसे प्राचीन और फेमस स्ट्रीट मार्केट माना जाता है. अगर आप अपने घर को सजाने के लिए सामान खरीदना चाहते हैं तो फिर आपको यहां ज़रूर आना चाहिए. यह मार्केट बेकरी के सामान के लिए भी सस्ती है और शहर की सस्ती सब्ज़ी मंडी भी यहां लगती हो यहां से आप सस्ते इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स भी खरीद सकते है. बिट्टन मार्केट लेटेस्ट ट्रेंडी बूट्स के लिए भी जाना जाता है. इस मार्केट में शॉपिंग के साथ-साथ स्ट्रीट फ़ूड का स्वाद चखना न भूलें.

चौक बाजार ओल्ड भोपाल

चौक बाजार एक भोपाल का लोकप्रिय मार्केट है। यह मार्केट उन लोगों के बीच काफी फेमस है जो सस्ते में चंदेरी साड़ी, मखमली पर्स, कुर्ती, टी-शर्ट, जींस आदि ड्रेस खरीदना चाहते हैं. घर की सजावट के लिए भी कई चीजों को आप बहुत कम दाम में शॉपिंग कर सकते हैं. हैंडीक्राफ्ट के लिए भी यह मार्केट लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. कई लोगों का मानना है बहुत कम दाम पर सेकंड हैंड सामान भी यहां मिल जाते हैं. चौक बाजार में भोपाल से ही नहीं आस पास के लोग भी खरीददारी करने के लिए आते है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...