टीवी की लाफ्टर क्वीन भारती सिंह इन दिनों कपिल शर्मा के शो से लोगों को एंटरटेन कर रही हैं. वहीं पर्सनल लाइफ की बात करें तो भारती शादी के बाद से हमेशा प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. पर आज हम भारती की प्रेग्नेंसी की नही फैशन की बात करेंगे. मोटी होने के बावजूद भारती नए-नए फैशन को ट्राय करने से नही हिचकिचाती. साथ ही हर नए आउटफिट में वे बेहद खूबसूरत नजर आती हैं. आइए आपको बताते हैं भारती सिंह के कुछ आउटफिट, जिसे आप पार्टी या फेस्टिवल में आसानी से कैरी कर सकती हैं.

1. रेट्रो लुक वाली फ्रिल ड्रेस है परफेक्ट

अगर आप हेल्दी हैं और कुछ नया ट्राय करना चाहती हैं तो भारती की तरह रेट्रो लुक वाली फ्रिल ड्रेस आपके लिए परफेक्ट रहेगी आप चाहें तो इस ड्रेस के साथ हील्स की बजाय शूज ट्राय करें ये कम्फरटेबल के साथ ट्रेडी भी दिखेंगे. वहीं ज्वैलरी की बात करें तो सिंपल शौर्ट इयरिंग्स आपके लिए परफेक्ट रहेगा.

ये भी पढ़ें- डस्की स्किन के लिए परफेक्ट हैं बिपाशा के ये इंडियन आउटफिट

2. भारती की ये ड्रेस है पार्टी परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

Birthdayweek #love#blessed❤️❤️????????????#pempringmyself ?

A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen) on

अगर आप पार्टी के लिए कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो भारती की ये चेक आउटफिट के साथ शाइनिंग कौम्बिनेशन वाली ड्रेस ट्राय करें. वहीं इस ड्रेस के साथ मैचिंग शाइनी शूज आपके लुक के लिए परफेक्ट रहेगा. ये आपके लुक को पार्टी स्पेशल दिखाने में मदद करेगा.

3.  भारती का साड़ी लुक है परफेक्ट

लोगों को लगता है कि मोटे लोगों पर साड़ी अच्छी नही लगती, लेकिन भारती का ये साड़ी लुक आपके लिए परफेक्ट है. सिंपल बनारसी साड़ी के साथ ग्रीन ब्लाउज आपके लुक के लिए एकदम परफेक्ट रहेगा. वहीं ज्वैलरी की बात करें तो सिंपल गोल्डन इयरिंग्स या झुमके इस साड़ी के साथ अच्छा कौम्बिनेशन रहेगा.

ये भी पढ़ें- सिंगिंग क्वीन नेहा कक्कड़ फैशन के मामले में भी नही है किसी से कम

4. रेड चेक लौंग ड्रेस है आउटिंग के लिए परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

#laughterwithqueen#missunivers❤️❤️❤️❤️ @haarshlimbachiyaa30 @indiatiktok

A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen) on

आजकल मार्केट में लौंग ड्रेसेस की बहुत डिमांड है. ये हर लुक के लिए परफेक्ट है. अगर आप भी कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो भारती की तरह स्ट्रेट चैक वाली ड्रेस जरूर ट्राय करें ये आपके खूबसूरत लुक के लिए जितना परफेक्ट रहेगा उतना ही आपको पतला दिखाने में भी मदद करेगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...