साउथ की फिल्मों से करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन ‘टशन-ए-इश्क’, ‘दिल से दिल तक’ और नागिन जैसे सीरियल्स से फैंस के बीच अपनी जगह बना चुकी हैं. वहीं पर्सनल लाइफ की बात करें तो बीते दिनों जैस्मिन और ये है मोहब्बतें फेम अली गोनी अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में रही थीं. हालांकि दोनों ने अपनी दोस्ती को किसी भी रिश्ते का नाम देने से मना किया था. लेकिन आज हम एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन के किसी रिश्ते या शो की नही बल्कि उनके इंडियन लुक की बात करेंगे. सीरियल्स में सिंपल बहू के लुक में नजर आने वाली जैस्मीन के लुक्स आप फेस्टिव सीजन में आसानी से ट्राय कर सकती हैं. तो आइए आपको बताते हैं जैस्मीन भसीन के फेस्टिव इंडियन लुक्स.
1. हैवी लौंग सूट है परफेक्ट
अगर आप फेस्टिव सीजन के लिए आउटफिट की तलाश कर रही हैं तो जैस्मीन भसीन का ये लुक आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. सिंपल लेकिन ट्रैंडी औप्शन में से एक है हैवी लौंग सूट आपके लिए.
ये भी पढ़ें- Festive Special: हर फंक्शन के लिए परफेक्ट है कियारा आडवाणी का ये लहंगा
2. गोल्डन और ब्लैक का कौम्बो है परफेक्ट औप्शन
अगर आप फेस्टिव या वेडिंग सीजन में कुछ सिंपल लेकिन ट्रैंडी ट्राय करना चाहती हैं तो शरारा आपके लिए स्टाइलिश औप्शन है. इन दिनों शरारा का लुक बेहद पौपुलर है. आप कभी भी इस लुक को ट्राय कर सकती हैं.
3. सिंपल सूट और हैवी दुपट्टा
View this post on Instagram
सिंपल सूट के साथ हैवी दुपट्टा आपको कंफर्ट के साथ-साथ स्टाइलिश दिखाता है. इसके साथ हैवी झुमके आपके लुक को कम्पलीट करते हैं.
4. पीच कलर है पार्टी परफेक्ट
पार्टी हो या शादी पीच कलर हर किसी पर खिलता है. ये आपके लुक को शाइनी बनाता है, जिसे आपके लुक को खूबसरत बनाता है.
5. लहंगा है परफेक्ट औप्शन
वेडिंग सीजन में परफेक्ट है लहंगा औऱ अगर लहंगा बनारसी हो तो फिर क्या कहना. अगर आप भी अपने लुक को इंडियन टच देना चाहती हैं तो बनारसी लहंगा आपके लुक के लिए परफेक्ट औप्शन हैं.