बिग बौस 14 के फिनाले की रेस से एली गोनी और कविता कौशिक के बाद अब निक्की तम्बोली का भी ‘बिग बॉस 14’ से पत्ता साफ हो चुका है, जिसके बाद इस इविक्शन से फैंस काफी हैरान हो गए हैं. वहीं फैंस के मुताबिक निक्की तम्बोली ‘बिग बॉस 14’ के टॉप 4 में रहने के काबिल थीं, जबकि कुछ लोग जैस्मिन जैसे कंटेस्टेंट को शो से बाहर आने की बात कह रहे हैं. लेकिन आज हम निक्की तम्बोली के इविक्शन या फिर उनकी जर्नी की नहीं बल्कि बिग बौस 14 में पहनें उन आउटफिट्स की बात करेंगे, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया है. वहीं पार्टी हो या शादी में जाने के लिए आउटफिट, हर लुक के लिए परफेक्ट रहेगें निक्की तम्बोली के ये खास लुक्स, जिसे आप ट्राय कर सकती हैं.
1. परफेक्ट है निक्की तम्बोली का गाउन
अगर आप बिग बौस 14 को करीब से देख रहे हैं तो निक्की तम्बोली का ये आउटफिट वेडिंग सीजन के लिए परफेक्ट औप्शन है. सिंपल पिंक कलर के आउटफिट में निक्की तम्बोली बेहद खूबसूरत लग रही हैं, जिसे फैंस ने भी काफी पसंद किया था.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- Winter Special: सर्दियों के नए फैशन ट्रेंड्स
2. पार्टी के लिए परफेक्ट है निक्की की ये ड्रैस
View this post on Instagram
अगर आप किसी पार्टी का हिस्सा बनने वाली हैं तो निक्की तम्बोली की ये शिमरी मिनी ड्रैस परफेक्ट औप्शन है. खूबसूरत ड्रैस में जितनी निक्की खूबसूरत लग रही हैं. औप भी इस ड्रैस के साथ अपने लुक पर चार चांद लगा सकती हैं.
3. रफ्फल साड़ी से सजाएं लुक
View this post on Instagram
बिग बौस 14 को अपने लुक्स से सजाने वाली निक्की तम्बोली की ये रफ्फल साड़ी आपके लिए परफेक्ट औप्शन रहेगा. हैवी ब्लाउज के संग लाइट कलर की रफ्फल साड़ी आपके लुक पर चार चांद लगा देगा.
ये भी पढ़ें- नई नवेली दुल्हन के लिए परफेक्ट हैं दृष्टि धामी की ये साड़ियां
4. शरारा है परफेक्ट औप्शन
View this post on Instagram
अगर आप वेडिंग सीजन में शरारा ट्राय करना चाहती हैं या किसी फैमिली फंक्शन में शरारा पहनकर अपने लुक पर चार चांद लगाना चाहती हैं तो निक्की तम्बोली का ये लुक आपके लिए परफेक्ट औप्शन साबित होगा.
5. शरारा कट लहंगा है परफेक्ट
View this post on Instagram
वेडिंग सीजन में नए लुक्स की काफी भरमार होती है और अगर आप निक्की तम्बोली के लुक्स को कौपी करना चाहती हैं तो शरारा के साथ हैवी ब्लाउज और हैवी दुपट्टा आपके लुक के लिए परफेक्ट औप्शन साबित होगा.
6. मिरर लहंगा है परफेक्ट
View this post on Instagram
अगर आप मिरर वर्क ट्राय करना चाहती हैं तो निक्की तम्बोली का ये हैवी मिरर वर्क वाले ब्लाउज और दुपट्टे के साथ सिंपल लहंगा ट्राय करें ये आपके लुक को खूबसूरत बनाएगा.
ये भी पढ़ें- Winter Special: अपने वेडिंग डे पर सर्दी को करें बाय-बाय