शादी, पार्टी और फेयरवेल जैसे खुशी के मौके पर सभी महिलाएं स्टाइलिश और ग्लैमरस दिखना चाहती हैं. वे चाहती है कि फंक्शन में सबसे ज्यादा ब्यूटीफुल वह ही दिखें. हर कोई उन की तारीफों के पुल बांधे. उन्हें देखते ही सब की नजरें उन पर अटक जाए. लेकिन ऐसा उन महिलाओं के लिए संभव नहीं जिन का ब्रैस्ट साइज स्मौल या कहे छोटा होता है. स्मौल साइज की वजह से वह ऐसे फंक्शन से दूर भागती है क्योंकि उन में वह कौफिडेंस नहीं होता जो बिग बूब्स वाली लड़कियों या महिलाओं में होता है.

आज हम आप की इस समस्या से निजात दिलाने में आप की मदद करेंगे यानि आज हम आप को कुछ ऐसे ब्लाउज डिजाइन बताएंगे जिन्हें पहनकर न सिर्फ आप के स्मौल ब्रैस्ट बिग लगेंगे बल्कि आप स्टाइलिश और मौडर्न भी लगेंगी. साथ ही इन ब्लाउज को पहनकर आप का कौफिडेंस लेवल भी पहले से कई गुणा बढ़ जाएगा.

पेश है स्मौल ब्रैस्ट को बिग दिखाने वाले कुछ ब्लाउज डिजाइन-

1. पैडेड ब्लाउज करें वियर

अगर आप का ब्रेस्ट साइज छोटा है, तो इस के लिए आप पैडेड ब्लाउज को वियर कर सकती हैं. इस में आप को बैकलेस, डीप नेकलाइन और स्ट्राइप वाले ब्लाउज के अलगअलग डिजाइन मिल जाएंगे. पैडेड ब्लाउज को वियर कर के आप अपने छोटे बैस्ट को हैवी लुक दे पाएंगी. ध्यान रहे पैडेड ब्लाउज की फीटिंग तब और अच्छी खिल कर आती है जब ब्लाउज में अच्छे पैड का इस्तेमाल किया गया हो. आप इसे किसी बूटीक से तैयार करवा सकती है. दूसरे औपशन के लिए आप इसे रेडीमेड भी खरीद सकती हैं. इस के लिए आप को मार्केट जाकर अपने साइज के हिसाब से पैडेड ब्लाउज खरीदना है. आप चाहे तो पैडेड ब्लाउज को औनलाइन वेबसाइट से भी आर्डर कर सकती है.

2. पैडेड पफ स्लीव्स ब्लाउज

आजकल पैडेड ब्लाउज ट्रेंड में हैं, तभी तो सेलीब्रिटीज हो या इंस्ट्राग्राम इनफुलेंसर अपनी रिल्स में पैडेड पफ स्‍लीव्‍स ब्लाउज पहने दिख ही जाते हैं. और ये तो सच है कि जिसे भी सेलीब्रिटीज ने अपने स्ट्राइल कर लिया वह ट्रेंड में आ ही जाता है. बात करे इस ब्‍लाउज डिजाइन की तो पैडेड होने के कारण यह छोटे बैस्ट वाली महिलाओं पर ये खूब फबेंगे. इतना ही नहीं इस तरह के ब्लाउज में आप किसी भी तरह की बैक और फ्रंट नेकलाइन कैरी कर सकती हैं. साथ ही आप को इस के लिए ब्रा कैरी करने की भी जरूरत नहीं होगी. आप को बता दे कि पैडेड ब्लाउज में फिटिंग बहुत अच्छी आती हैं. पफ स्‍लीव्‍स की वजह से यह ब्लाउज और अट्रैक्टिव लगता है.

3. बोटनेक ब्लाउज डिजाइन

अगर आप के ब्रैस्ट का साइज कम है, तो आप अपनी फिगर को हाईलाइट करने के लिए बोटनेक ब्लाउज डिजाइन ट्राई कर सकती हैं. लेकिन ध्यान रहे कि बोटनेक ब्लाउज डिजाइन में आप पैड जरूर लगवाएं. इस से आप की फिटिंग और भी अच्छी आएगी. आप चाहे तो बोटनेक ब्लाउज डिजाइन को बिना पैड के सिलाकर इसे पैडेड ब्रा के साथ पहन सकती हैं.

वैसे तो आप बोटनेक ब्लाउज डिजाइन को किसी भी तरह की साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं. लेकिन यह ब्‍लाउज डिजाइन सबसे ज्यादा जॉर्जेट, सिल्क और ऑर्गेंजा साड़ी के साथ पहने जाते हैं. आप बोटनेक ब्लाउज में फुल स्लीव्स बनाने की गलती कभी न करें. यह कौबिनेशनस बिलकुल भी अच्छा नहीं रहेगा. आप बोटनेक ब्लाउज के साथ स्लीवलेस या हाफ स्लीव्ज बनवा सकती हैं. ये कौबिनेशनस हमेशा हिट रहता है.

4. हौल्टर नेकलाइन ब्लाउज

हौल्टर नेकलाइन ब्लाउज की खास बात यह है कि इस में कंधे और ब्रैस्ट अच्छे से हाइलाइट होते हैं. यह डिजाइन छोटे ब्रैस्ट वाली महिलाओं के लिए बैस्ट होते हैं, क्योंकि इसे पहनने के बाद आप के स्मौल ब्रैस्ट हैवी लगने लगते हैं. इस ब्लाउज को पीछे से फुल कवर करके भी तैयार किया जा सकता हैं और बैकलेस स्टाइल में भी. अगर आप इस ब्लाउज डिजाइन को एम्ब्रोयडरी वर्क वाले कपड़े से तैयार करवाएंगी तो यह डिजाइन और ज्यादा खिलकर आएगा. लेकिन अगर आप ज्यादा झंझट नहीं चाहती तो इसे सीधा मार्केट से खरीद भी सकती हैं.

5. रफल स्टाइल ब्लाउज डिजाइन

अभी हाल ही में अवनीत ने बोम्बे टाइम्स फैशन वीक में डिजाइनर दीप्ति बालागिरी के क्लोदिंग ब्रांड ‘हाउस औफ दीप्ति’ के लिए रैंप वौक किया था. अवनीत इस शो की शो स्टोपर थीं और रफल ब्लाउज और स्कर्ट पहना था. अगर आप के ब्रेस्ट साइज छोटे हैं तो आप भी अवनीत की तरह रफल स्टाइल वाले ब्लाउज वियर कर सकती हैं. इस ब्लाउज डिजाइन में इस की स्लीव्स और रफल डिजाइन की वजह से आप के ब्रैस्ट हाइलाइट होंगे. आप इस तरह का ब्लाउज अपने पसंदीदा बुटीक से बनवा सकती है या फिर मार्केट से इसे रेडीमेड भी खरीद सकती हैं.

6. फ्लावर कट ब्लाउज डिजाइन

इन दिनों कई सेलिब्रिटीज को फ्लावर कट ब्लाउज डिजाइन पहने देखा गया है. ऐसे में अगर आप के भी छोटे ब्रैस्ट हैं तो आप भी अपने लिए फ्लावर कट ब्लाउज डिजाइन तैयार करवा सकती है. यह ब्लाउज डिजाइन आप के क्लीवेज को फ्लॉन्ट करता है. ऐसे में यह आप के सिंपल से लुक को भी स्टाइलिश बना देगा. वैसे कई सेलिब्रिटीज इवेंट में फ्लावर कट ब्लाउज डिजाइन पहने नजर आ चुकी है.

7. पान शेप ब्लाउज

पान शेप ब्लाउज डिजाइन भी इन दिनों ट्रेड कर रहा है. कई बौलीवुड सेलेब्स भी इसे कैरी कर चुके हैं. यह ब्लाउज लाइट वेट साड़ी के साथ खूब जचता है. वे महिलाएं जिन के ब्रैस्ट छोटे है वे पान शेप वाले ब्लाउज को ट्राई कर सकती हैं. यह ब्लाउज आप के ब्रैस्ट को अपलिफ्ट करने में हैल्प करता है. अगर आप के भी ब्रैस्ट छोटे साइज के है तो आप इस ब्लाउज को पहन सकती हैं.

8. वी नेक ब्लाउज डिजाइन

छोटे ब्रैस्ट वाली महिलाएं अगर अपने लिए कोई ऐसा डिजाइन ढूंढ रही है जिस से उन के ब्रैस्ट हैवी लगे तो उन्हें एक बार वी नेक ब्लाउज डिजाइन जरूर ट्राई करना चाहिए. इस में आप अपना क्लीवेज भी शो कर सकती है. इस तरीके के ब्लाउज न सिर्फ देखने में खूबसूरत लगते हैं बल्कि यह आप की खूबसूरती में चार चांद भी लगा देते हैं. इस का एक उदाहरण अनन्या पांडे है. वह अक्सर वी नेक ब्लाउज पहने स्पैट की जाती है.

इन ब्लाउज डिजाइन के अलावा कुछ और ब्लाउज डिजाइन है जो छोटे ब्रैस्ट साइज वाली महिलाओं के ब्रैस्ट को हैवी दिखाने में हैल्प करते हैं जैसे- स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन, नेक राउंड, टर्टल नेक, ट्यूब, लीफ पैटर्न, ब्रालेट, डीप यू, पैडेड स्ट्रिप्स, चौकोर नेक विद पफ स्लीव्स, ब्रा स्टाइल.

छोटे ब्रैस्ट वाली लड़कियां और महिलाएं इस तरह के ब्लाउज डिजाइन को किसी भी तरह की साड़ी, लहंगे या इंडियन एथेनिक वेयर के साथ पहन सकती हैं. इन्हें पहनकर वह अपने स्टाइलिश लुक को फ्लोंट कर सकती है और यकीन माने आप इन्हें कैरी करके कौफिडेंट भी फील करेंगी

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...