बेबाक बयान और दमदार एक्टिंग के लिए पौपुलर एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपने भाई अक्षत रनौत के वेडिंग फंक्शन में धमाल मचा रही हैं. जहां एक तरफ हर फंक्शन में कंगना का लुक खूबसूरत लग रहा है तो वहीं फैंस कंगना का वेडिंग लुक देख तारीफें कर रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं भाई की शादी में कंगना के फैशन लुक्स, जिसे आप इस वेडिंग सीजन ट्राय कर सकती हैं.
शादी का लहंगा था खास
कंगना का जड़ाऊ राजस्थानी थीम वाला ब्लू लहंगा बेहद खूबसूरत है. जिसे फेमस फैशन डिज़ाइनर अनुराधा वकिल ने खास डिज़ाइन किया था. जड़ाऊ लहरिया लहंगे में टेक्सटाइल इफेक्ट के साथ बॉर्डर के चारों ओर बोर इंट्रैक्ट गोल्डन ज़री एम्ब्रोडरी की गई थी.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- Diwali Special: शादी के बाद नुसरत जहां के ये लुक करें ट्राय
ब्लाउज और दुप्ट्टे की बात थी अलग
View this post on Instagram
जड़ाऊ लहरिया लहंगे के साथ बैंगनी रंग की कशीदाकारी ब्लाउज के साथ कंगना का लुक परफेक्ट लग रहा था. यही नहीं, इस कस्टममेड लहरिया लहंगे में हेम के साथ गोल्फ कशीदाकारी बेल्ट को जोड़ा था, जिसके साथ जालीदार दुपट्टा परफेक्ट लग रहा था.
मेहंदी का लुक भी था खास
View this post on Instagram
मेहंदी के लुक की बात करें तो गोल्डन लहंगे में कंगना का लुक परफेक्ट नजर आ रहा था. हैवी एम्बौयडरी वाले गोल्डन लहंगे के साथ सिंपल ज्वैलरी कंगना के लुक पर चार चांद लगा रहा था.
शादी के बाकी फंक्शन का लुक भी था धमाल
View this post on Instagram
भाई की शादी के बाद कंगना का लुक फैंस को काफा पसंद आया है, जिनमें हैवी एम्ब्रौयडरी वाले कुर्ते के साथ फ्लोरल प्रिंट वाली पैंट का कौम्बिनेशन परफेक्ट रहा. इसी के साथ हैवी पोल्का डौट वाला दुपट्टा कंगना रनौत के लुक को कम्पलीट करने में परफेक्ट रहा.
ये भी पढ़ें- Diwali Special: फैस्टिव सीजन में कैसा हो पहनावा