अन्वी की शादी नवंबर माह में होनी है जिस के चलते आजकल वह शौपिंग करने में व्यस्त है. किसी भी लड़की की शादी में शादी वाले दिन पहना जाने वाला लहंगा शौपिंग का मुख्य विषय होता है. अन्वी भी पिछले 15 दिनों से अपने लहंगे को ले कर परेशान है क्योंकि जो लहंगा उसे पसंद आता है वह उस की रेंज से बहुत ऊपर होता है. अब उसे समझ नहीं आ रहा है कि करे तो क्या करे ताकि मम्मीपापा का बजट भी न बिगड़े और उस का अपना शौक भी पूरा हो जाए.

तनीषा की 1 वर्ष पूर्व ही शादी हुई है. अपनी शादी का लहंगा उस ने ₹80 हजार का खरीदा था. उस समय मन में सिर्फ एक ही बात थी कि शादी बारबार तो नहीं होती, जिंदगी में एक बार ही होती है। इस भावना के चलते खरीद तो लिया पर अब वह पछता रही है। शादी के बाद सिर्फ एक बार अपने देवर की शादी में ही पहना है. अब बारबार तो एक ही ड्रैस नहीं पहन सकती न.

लेकिन अब लग रहा है कि इतने पैसे यदि म्यूचुअल फंड या सेविंग में डाले होते तो आज काम आ जाते.

लहंगा शादी वाले दिन पहनने के लिए आज दुलहनों की पहली पसंद है. पहले की अपेक्षा आज फैशन बहुत तेजी से बदलता है. इसलिए आज जो फैशन है कल वह नहीं रहेगा. ऐसे में लहंगे पर हजारों या लाखों रुपये खर्च करना कहां की बुद्धिमानी है. अकसर महंगेमहंगे दामों पर शादी वाले दिन के लिए खरीदे गए लहंगे एकाध बार ही दोबारा पहने जाते हैं अन्यथा वे कवर्ड में पड़े धूल खाते रहते हैं.

आजकल सोशल मीडिया का जमाना है जहां पर एक ही ड्रैस की फोटो को तो दोबारा डालने में युवतियां पसंद नहीं करतीं. ऐसे में एक ही लहंगे की दोबारा फोटो नहीं डाली जा सकती.

किराए का लहंगा है अच्छा विकल्प

तान्या ने अपनी शादी पर किराया का लहंगा लिया था. वह कहती है,”मेरे बजट में कोई भी अच्छा और मनपसंद लहंगा नहीं मिल पा रहा था, फिर जब मैं ने किराए के लहंगे की तलाश की तो मेरे बजट से चौथाई से भी कम रेंज में बहुत सुंदर, ट्रैंडी और फैशनेबल लहंगा विद ज्वैलरी मिल गई. यही नहीं, मेरे उस लहंगे की हर किसी ने भरपूर तारीफ भी की। मैं खुश हूं कि मेरे शौक के लिए मेरे पेरैंट्स को परेशान नहीं होना पड़ा. अब मैं किसी भी विशेष अवसर पर खरीदने की अपेक्षा किराए पर ही लहंगा खरीदना पसंद करती हूं.”

क्या होता है रेंट

भोपाल की अरेरा कालोनी में ब्राइडल लहंगा रखने वाली मायरा कलैक्शन की मालकिन रेनू सिंह के अनुसार, बड़ेबड़े ब्रैंड के लहंगों के पैटर्न की रेप्लिका कौपी बनाए जाने से रेंट के लहंगे ट्रैंडी और फैशनेबल होते हैं. एक वीयर के का रेंट ₹3,500 से शुरू हो कर अधिकतम ₹15,000 तक होता है. पसंद आने के बाद लहंगे को पहनने वाले की बौडी के अनुसार फिटिंग और ड्राईक्लीन करवा कर दिया जाता है.

रखें इन बातों का ध्यान

-किराए पर लहंगा लेने जाने से पहले से इंटरनैट से फैशन, ट्रैड और अपनी पसंद को क्लीयर कर के जाएं ताकि आप को सिलैक्शन करने में आसानी रहे.

-सदैव अच्छे और प्रतिष्ठित दुकान से ही रेंट का लहंगा लें ताकि एनवक्त कोई परेशानी न हो.

-रेंट वाले स्टोर्स लहंगे की मैचिंग ज्वैलरी भी रखते हैं। लहंगा फाइनल करने से पहले ज्वैलरी और लहंगे को एकसाथ पहन कर देख लें ताकि आप दोनों को एकसाथ जज कर सकें. साथ ही लहंगे को फिटिंग के लिए भी दे सकें. आप चाहें तो ज्वैलरी अलग से भी ले सकतीं हैं.

-सभी स्टोर्स रेंट की अपनी अलग अलग पौलिसी रखते हैं। कुछ वीयर के हिसाब से तो कुछ दिन के हिसाब से रेंट तय करते हैं. आप अपनी सुविधानुसार मनचाही पौलिसी चुन सकती हैं.

-आजकल औनलाइन भी रेंट पर लहंगे मिलने लगे हैं। इन्हें लेने से पूर्व रिटर्न पौलिसी और अन्य नियमों को बहुत ध्यान से पढ़ लें.

-लहंगे को शादी वाले दिन से एक दिन पूर्व ही घर पर डिलीवर करवाएं ताकि आप किसी भी प्रकार के तनाव में न आएं.

-अतिरिक्त तनाव से बचने के लिए औनलाइन की अपेक्षा औफलाइन लहंगा लेने को प्राथमिकता दें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...