फैशन के लिहाज से सर्दी कूल मौसम माना जाता है. कपड़ों के लिहाज से यह मौसम कलरफुल होता है. ऐसे में जान लें कि विंटर फैशनेबल ड्रैसेस कौन सी हैं जिन का ट्रैंड चल रहा है.
विंटर सीजन शुरू हो चुका है. विंटर की सब से बड़ी परेशानी यह होती है कि फैशनेबल दिखने के लिए क्या पहनें जो स्टाइलिश दिखने के साथ ही साथ किफायती भी हो. युवाओं के लिए जरूरी यह होता है कि उन की वार्डरौब में अधिक से अधिक स्टाइलिश ड्रैसेस हों. जरूरी यह है कि ये कपड़े सस्ते, किफायती और स्टाइलिश हों.
आजकल महंगी ब्रैंडेड ड्रैसेस की जगह पर बहुत किफायती ड्रैसेस भी मिलने लगी है. इस की वजह यह है, पहले प्योर वूलेन की ड्रैस आती थीं जिस की वजह से स्वेटर, कोट और दूसरी ड्रैसेस महंगी होती थीं. इसी तरह से जैकेट प्योर लेदर की आती थी, यह महंगी होती थी. अब प्योर वूलन और लेदर की जगह पर कौटन और फौमलेदर का प्रयोग होने लगा है. इस में भी कई तरह के ब्रैंड प्रयोग होने लगे हैं जिस की वजह से विंटर की ड्रैसेस सस्ती मिलने लगी हैं.
युवाओं को ब्रैंडेड फैशन ड्रैसेस की जगह पर ट्रैंडी ड्रैसेस का प्रयोग करना चाहिए. किफायती ड्रैसेस में यह सुविधा होती है कि कई तरह की ड्रैसें कम बजट में ले सकते हैं. इन के रखरखाव में भी दिक्कत नहीं होती. वूलन की महंगी ड्रैस का रखरखाव अधिक करना होता है. कई बार इस के बाद भी वह खराब हो जाती है. मिक्स वूलन की ड्रैस किफायती होती है. इस का रखरखाव सरल होता है. युवाओं में आजकल स्वेटर की जगह पर हुडी का ट्रैंड अधिक हो गया है. इस से सर्दी से बचाव तो होता ही है, यह स्टाइलिश भी दिखती है. हुडी में लड़कालड़की का फर्क भी कम होता है. इस को यूनिसैक्स ड्रैस माना जाता है. हुडी दिखने में काफी स्टाइलिश होते हैं. जींस के साथ इस का अलग लुक दिखता है.