शादी का दिन हर लड़की के जीवन का सब से खास दिन होता है. इस दिन दुलहन का लुक परफैक्ट होना चाहिए, जिस में उस की ज्वैलरी भी अहम भूमिका निभाती है. ज्वैलरी ब्राइडल के लुक को निखारने और चेहरे के आकार को सही तरीके से उभारने का काम करती है. इसलिए ज्वैलरी चुनते समय फेसकट का ध्यान रखना बेहद ज़रूरी है.

अपने फेसकट के अनुसार सही ज्वैलरी का चुनाव दुलहन के लुक को पूरी तरह से बदल सकता है. अपने चेहरे के आकार को ध्यान में रख कर अगर आप ज्वैलरी चुनेंगी, तो आप अपनी शादी के दिन न केवल खूबसूरत बल्कि बेहद कौन्फिडेंट भी नजर आएंगी.

तो आइए, जानते हैं कि किस फेसकट के लिए किस तरह की ब्राइडल ज्वैलरी सब से बैस्ट है :

गोल चेहरा : गोल चेहरे वाली महिलाओं के लिए लंबी और पतली ज्वैलरी सब से उपयुक्त होती है. इस से चेहरा थोड़ा लंबा दिखता है और संतुलित नजर आता है. लंबा और पतला मांगटीका चुनें जिस से चेहरा लंबा दिखे साथ ही लंबे और लटकने वाले झुमके जैसेकि चांदबाली या झूमर स्टाइल आप के लुक को और भी निखारेंगे. गले का हार वी (V) या यू (U) आकार में लौंग नैकलेस या चोकोर हो. इस से गरदन और चेहरा दोनों पतले और लंबे दिखेंगे.

अंडाकार चेहरा : अंडाकार चेहरा हर तरह की ज्वैलरी के लिए उपयुक्त माना जाता है. इसलिए आप को इस शेप के चेहरे के लिए ज्वैलरी चुनते समय ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है. अंडाकार चेहरे पर आप हर प्रकार का मांगटीका पहन सकती हैं, लेकिन छोटे और साधारण डिजाइन बेहतर होते हैं. स्टड्स, हुप्स या छोटे लटकने वाले झुमके अच्छे लगते हैं. नैकलेस की बात करें तो चोकर से ले कर लंबी चैन या रानी हार सभी कुछ अंडाकार चेहरे पर सूट करते हैं.

चौकोर चेहरा : चौकोर चेहरे पर मुलायम और घुमावदार डिजाइन की ज्वैलरी बेहतरीन दिखती है, जिस से चेहरे की कठोरता कम होती है. गोल डिजाइन वाले मांगटीका या माथा पट्टी चुनें ताकि चेहरे का संतुलन बना रहे.

गोल और घुमावदार झुमके जैसे हूप्स या चांदबाली सब से अच्छा विकल्प होते हैं. वी आकार का हार या लंबा नैकलेस पहनें, जो आप के चेहरे को और भी लंबा दिखाएगा.

दिल के आकार का चेहरा : इस प्रकार के चेहरे पर माथे का हिस्सा चौड़ा और ठोड़ी पतली होती है, इसलिए ऐसी ज्वैलरी आइटम चुनने चाहिए जो निचले हिस्से को उभारें और चेहरे के ऊपरी हिस्से को संतुलित करें. हलका और छोटा मांगटीका चुनें. चौड़े और नीचे की ओर चौड़े होते झुमके जैसेकि चांदबाली या कश्मीरी झुमके आप के लुक को निखारेंगे. चौकर नैकलेस से बचें. लंबा नैकलेस आप के लुक को परफैक्ट बनाएगा.

लंबा चेहरा : लंबे चेहरे वाली महिलाओं को चौड़े और घुमावदार ज्वैलरी चुननी चाहिए ताकि चेहरे में बैलेंस बना रहे. छोटा मांगटीका या माथा पट्टी से बचें. चौड़ा मांगटीका पहनें. बड़े और चौड़े झुमके जैसे झूमर, कश्मीरी या अफगानी झुमके आप के चेहरे की लंबाई को बैलेंस करेंगे. चौकर नैकलेस लंबी गरदन को उभारते हैं जिस से चेहरा सुंदर दिखता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...