शादी का दिन हर किसी के जीवन का सब से खास और यादगार पल होता है. इस मौके को और भी खास बनाने के लिए दुलहन का लहंगा न सिर्फ फैशन स्टेटमैंट बन सकता है, बल्कि उस में अपनी अनमोल यादों को सजा कर उसे आप पर्सनल टच भी दे सकती हैं.
आजकल दुलहनें अपने वैडिंग आउटफिट्स को कस्टमाइज कर रही हैं, ताकि हर ऐलीमैंट में उन की प्रेम कहानी और खास पलों की झलक दिखाई दे.
आइए, जानें कि आप मेहंदी डिजाइन, लहंगे, दुपट्टे और स्नीकर्स को कैसे पर्सनलाइज कर सकती हैं :
मेहंदी से सजाएं अपनी प्रेम कहानी
वक्त के साथ लोगों की मेहंदी डिजाइन की पसंद भी काफी बदल रही है, कभी कमल का फूल लोगों को ज्यादा लुभा रहे थे, तो कभी रजवाड़ा या अरेबिक थीम की मेहंदी ज्यादा पसंद की जाती थी, लेकिन अब मेहंदी प्रेम कहानी कहने का एक जरीया बन गई है. दुलहनें अपनी मेहंदी में अब सिर्फ अपने सजना का नाम ही नहीं, बल्कि उन की पूरी तसवीर बनवा रही हैं.
आप अपनी मेहंदी को खास बनाने के लिए अपनी पहली डेट की तारीख, पसंदीदा डेटिंग प्लेस और खास पलों की झलक मेहंदी डिजाइन में शामिल कर सकती हैं. मसलन :
● पहली मुलाकात की थीम : मेहंदी के एक हाथ पर आप की पहली मुलाकात का सीन और दूसरे हाथ पर आप का रिश्ता कैसे आगे बढ़ा, यह दिखा सकती हैं.
● कपल इनीशियल्स : अपने और अपने पार्टनर के नाम के पहले अक्षर को मेहंदी डिजाइन में शामिल करें.
● स्पैशल मोमैंट्स : जैसे पहला गिफ्ट, खास तारीखें या वह जगह जहां आप ने शादी का प्रपोजल स्वीकार किया, इन सब को मेहंदी में जोड़ा जा सकता है.
लहंगे को बनाएं यादों का खजाना
आप के लहंगे पर पारंपरिक जरी वर्क या कढ़ाई के अलावा व्यक्तिगत ऐलिमैंट्स को शामिल करना उसे और भी खास बना देगा. यह आप की प्रेम कहानी को कपड़े में बुनने का बेहतरीन तरीका है. मसलन :
● हैंड पेंटिंग : लहंगे के बौर्डर या स्कर्ट पर उन जगहों की पेंटिंग बनवाएं, जहां आप दोनों ने अपने सब से यादगार पल बिताए. यह हो सकता है कि कोई समुद्र किनारा, पार्क या वह रेस्तरां जहां आप पहली बार मिले थे. बहुत से आर्टिस्ट आजकल खास इसी तरह के प्रोजैक्ट्स पर काम कर रहे हैं, जिस में वे आप के लहंगे को खास आप के लिए हैंडपेंट करते हैं.
● डिजाइन में छिपी कहानियां : पैनल्स या मोटिफ्स में आप की जर्नी के खास मोमैंट्स, जैसे ट्रिप्स, फेवरिट मूवी सीन या कपल फोटो के आइडियाज को मैटल वर्क या धागे से उकेरा जा सकता है. आप लहंगे के डिजाइन में अपने पसंद के फूलों से प्रेरित डिजाइन बनवा सकती हैं.
● इनीशियल्स और तारीखें : अपने लहंगे में कहीं छिपी हुई जगह पर (जैसे कमरबंध के पास) अपने और पार्टनर के इनीशियल्स या वैडिंग डेट को कढ़ाई से उकेरा जा सकता है. आप चाहें तो लटकनों पर भी ये ऐंब्रौयडरी करा सकती हैं.
दुपट्टे में भी हो यादों की मिठास
दुपट्टा वह हिस्सा है जो आप के पूरे वैडिंग लुक को खूबसूरती से कवर करता है, तो क्यों न इसे भी पर्सनलाइज किया जाए। मसलन :
● कोट्स और वचन : अपने फेवरिट कोट्स, गाने की लाइंस या वह वादा जिसे आप हमेशा निभाना चाहती हैं, उसे दुपट्टे के बौर्डर पर लिखवाएं.
● कस्टम बौर्डर : दुपट्टे के किनारों पर हैंड पेंटिंग या कढ़ाई से आप की पहली डेट, फेवरिट फूड प्लेस या हनीमून डैस्टिनेशन के छोटेछोटे मोटिफ्स उकेरवाएं.
● स्पैशल ऐंब्रौयडरी : आप की शादी की तारीख और पार्टनर का नाम भी दुपट्टे के कोने में शामिल किया जा सकता है, ताकि यह हमेशा के लिए यादगार बना रहे.
कूल और पर्सनलाइज्ड स्नीकर्स
आजकल कई ब्राइड्स अपनी शादी के लहंगे के साथ स्नीकर्स पहन कर एक कंफर्टेबल और ट्रैंडी लुक अपनाती हैं. अब आप इन स्नीकर्स को भी अपनी पर्सनल टच दे सकती हैं :
● हैंड पेंटेड स्नीकर्स : अपने फर्स्ट डेट का लोकेशन, फेवरिट मूवी कैरेक्टर या जोक्स को स्नीकर्स पर पेंट करवाएं.
● इनीशियल्स और वैडिंग डेट : स्नीकर्स के लेस या सोल पर अपने और अपने पार्टनर के इनीशियल्स और शादी की तारीख प्रिंट करवा सकती हैं.
● फनी मैसेजेस : स्नीकर्स के हील्स पर छोटेछोटे फनी मैसेज या Just Married जैसी थीम भी ऐड कर सकती हैं.
आप के वैडिंग डे पर हर डिटेल में आप की प्रेम कहानी की झलक मिलनी चाहिए. लहंगे से ले कर स्नीकर्स तक, हर चीज में अपना पर्सनल टच जोड़ना इस खास दिन को और भी यादगार बना देगा.
शादी के बाद जब आप अपने आउटफिट को संभाल कर रखेंगी, तो उस में बसी ये छोटीछोटी यादें हमेशा आप के चेहरे पर मुसकान लाएंगी. तो आगे बढ़िए और अपने सपनों का आउटफिट तैयार करवाइए, जो केवल सुंदर ही नहीं, बल्कि आप की जर्नी की कहानी भी सुनाए।