साड़ी में नारी की खूबसूरती अलग ही नजर आती है, साड़ी एक ऐसा परिधान है, जिसे महिलाएं प्राचीन समय से ही पहनती आ रही हैं बस समय के साथ साथ साड़ियों के डिज़ाइन मे बदलाव होते आये है लेकिन साड़ी का फैशन कभी भी पुराना नहीं होता.
किसी भी ख़ास अवसर पर महिलाओं की पहली पसंद आज भी साड़ी ही है, चाहे वो स्कूल- कॉलेज जाने वाली लड़की हो या अधिक उम्र की महिला साड़ी को हमेशा अवसर के अनुसार ही चुनना चाहिए. जानिए अवसर के अनुसार अपनी साड़ी के डिज़ाइन को किस तरह मैच करना चाहिए.
शादी
किसी भी शादी के फंक्शन में आपको भारी और रिच लुक वाली साड़ी पहननी चाहिए, इसके लिए आपको बनारसी, कांचीपुरम सिल्क, मैसूर सिल्क जैसी साड़ियों का उपयोग करना चाहिए जो आजकल बाजार में आसानी से उपलब्ध हैं. इसके अलावा आप स्टोन, कुंदन, कढ़ाई और जरी वाली भारी साड़ियों की भी प्रयोग सकती है, जिनकी बाजार में भरमार है. लेकिन ये थोड़ी महंगी हो सकती हैं, पर शादियों के लिए इनसे बेहतर और कुछ नहीं.
View this post on Instagram
त्यौहार के अवसर पर
View this post on Instagram
कई त्यौहार या अवसर सिर्फ दिन के समय मनाये जाते हैं, ऐसे अवसरों के लिए आप काले रंग या गहरे रंग की साड़ी को न चुनें इसके के लिए आपको हल्के रंग जैसे हरे,पीले, क्रीम या सफ़ेद रंगों का चुनाव करना बेहतर होगा. साथ ही दिन के अवसर के लिए भारी काम वाली साड़ियों की जगह हल्की लेस बार्डर वाली या फिर कट वर्क वाली साड़ियों का चुनाव करें. गहरे रंग की साड़ियाँ रात की चमक धमक वाली ही लाइट में अच्छी लगती हैं, साथ ही रात के त्यौहार के फंक्शन के लिए बनारसी साड़ी का उपयोग करें.
शाम या रात के फंक्शन के लिए साड़ी
View this post on Instagram
रात के फंक्शन में चमकदार यानि शाइनी साड़ियां ही अच्छी लगती हैं, रात की चमक में साड़ियों की शाइन मिल कर खुबसूरती को दुगना कर देती है. अगर आप शाम या रात के फंक्शन के लिए काले रंग का प्रयोग करती है, तो और खूबसूरत लगती है. भारी काम वाली साड़ियों को चुनें और शाम या रात के फंक्शन का मज़ा लें.
सफर के लिए साड़ी
View this post on Instagram
कहीं बाहर घूमने जाना हो तो, हल्की सिंथेटिक या कॉटन की साड़ियां अच्छा विकल्प है. यह साड़ी पूरे दिन, खास कर सफर के लिए आरामदायक रहेगी. बाहर जाते हुए गहरे रंगों या भारी साड़ियों को पहनने से बचें. अगर आप रेलगाड़ी पर लंबी यात्रा के लिए जा रही हैं, तब तो आपको एक हल्के रंग की सूती साड़ी ही चुननी चाहिए. इसमें आप सबसे ज्यादा आराम महसूस करेंगी.
ऑफिस में पहनने के लिए
View this post on Instagram
ऑफिस के लिए भी हल्के रंग और हल्की कढ़ाई वाली साड़ियों को चुनें. हल्के बॉर्डर या लेस वाली साड़ियां भी पहनी जा सकती हैं. ऑफिस में प्लेन, स्ट्राइप्स या हल्की प्रिंट वाली साड़ियाँ अच्छी लगती हैं. फेब्रिक में इक्कत और लिनेन बेहतरीन चॉइस हैं इसके साथ ही कॉटन की साड़ी भी.