साड़ी में नारी की खूबसूरती अलग ही नजर आती है, साड़ी एक ऐसा परिधान है, जिसे महिलाएं प्राचीन समय से ही पहनती आ रही हैं बस समय के साथ साथ साड़ियों के डिज़ाइन मे बदलाव होते आये है लेकिन साड़ी का फैशन कभी भी पुराना नहीं होता.

किसी भी ख़ास अवसर पर महिलाओं की पहली पसंद आज भी साड़ी ही है, चाहे वो स्कूल- कॉलेज जाने वाली लड़की हो या अधिक उम्र की महिला साड़ी को हमेशा अवसर के अनुसार ही चुनना चाहिए. जानिए अवसर के अनुसार अपनी साड़ी के डिज़ाइन को किस तरह मैच करना चाहिए.

 शादी

किसी भी शादी के फंक्शन में आपको भारी और रिच लुक वाली साड़ी पहननी चाहिए, इसके लिए आपको बनारसी, कांचीपुरम सिल्क, मैसूर सिल्क जैसी साड़ियों का उपयोग करना चाहिए जो आजकल बाजार में आसानी से उपलब्ध हैं. इसके अलावा आप स्टोन, कुंदन, कढ़ाई और जरी वाली भारी साड़ियों की भी प्रयोग सकती है, जिनकी बाजार में भरमार है. लेकिन ये थोड़ी महंगी हो सकती हैं, पर शादियों के लिए इनसे बेहतर और कुछ नहीं.

त्यौहार के अवसर पर

कई त्यौहार या अवसर सिर्फ दिन के समय मनाये जाते हैं, ऐसे अवसरों के लिए आप काले रंग या गहरे रंग की साड़ी को न चुनें इसके के लिए आपको हल्के रंग जैसे हरे,पीले, क्रीम या सफ़ेद रंगों का चुनाव करना बेहतर होगा. साथ ही दिन के अवसर के लिए भारी काम वाली साड़ियों की जगह हल्की लेस बार्डर वाली या फिर कट वर्क वाली साड़ियों का चुनाव करें. गहरे रंग की साड़ियाँ रात की चमक धमक वाली ही लाइट में अच्छी लगती हैं, साथ ही रात के त्यौहार के फंक्शन के लिए बनारसी साड़ी का उपयोग करें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...