जालीदार योक और हाईनैक वाला ब्लाउज

सामग्री: 4 प्लाई के काले ऊन के गोले 5, 4 प्लाई के बिस्कुटी ऊन के गोले 2, डल गोल्ड कलर के 120 फूलसितारे और उतने ही सुनहरे पोत, सुनहरी रील, पोत सीने की सूई, स्वैटर सीने की सूई, 5 प्रैस बटन, 3 सेफ्टीपिन, 10 व 12 नं. की स., 12 नं. का क्रोशिया.

विधि: पीछे का भाग: 12 नं. की स. पर काले ऊन से 100 फं. डाल कर 1 सी., 1 उ. की रिब में 21/2 इंच का बौर्डर बुन लें. फिर 10 नं. की स. लगा कर समान दूरी पर 5 फं. बढ़ा लें. ग्राफ की सहायता से 2 रंगों का नमूना डालें और 7 इंच बुन कर गले की शेप आरंभ करें.

गले की शेप: बीच का 1 फं. सेफ्टीपिन पर उतारें और दोनों भाग अलगअलग बुनें. हर स. पर गले की ओर 1-1 फं. घटाते हुए बुनें. साइड की लं. 10 इंच होने पर मुड्ढे की शेप आरंभ करें. मुड्ढे की शेप: 5-4-3-2-1 कर के कुल 15 फं. घटाएं. गले की शेप देना जारी रखें. जब केवल  15 फं. रह जाएं तब गले की शेप देना बंद करें व कुल लं. 16 इंच होने पर फं. बंद कर दें. दूसरी ओर का भाग भी इसी प्रकार सभी शेप विपरीत दिशा में दे कर बुनें.

सामने का दायां भाग: 12 नं. की स. पर काले ऊन से 53 फं. डाल कर रिब में 21/2 इंच का बौर्डर बुन लें. 6 फं. पिन पर उतारें. (पट्टी के लिए) शेष फं. 10 नं. की स. से समान दूरी पर 3 फं. बढ़ाते हुए बुनें. ग्राफ के अनुसार नमूना डालें. कुल लं. 8 इंच होने पर गले की शेप देना आरंभ करें. हर सलाई पर 1-1 फं. पट्टी की ओर घटाती जाएं.

साइड की लं. 10 इंच कर के मुड्ढे की शेप दें. कुल 15 फं. रहने पर लं. पूरी करें. दूसरा भाग भी इसी प्रकार शेप व बटन पट्टी विपरीत दिशा में दे कर बुन लें.

बांहें: 12 नं. की स. पर काले ऊन से 70 फं. डालें व 1 इंच का बौर्डर 1 सी., 1 उ. की रिब में बुनें. 10 नं. की स. लगा कर 5 फं. समान दूरी पर बढ़ाएं व ग्राफ की सहायता से 2 रंग का डिजाइन बुनें. हर तीसरी स. में दोनों ओर 1-1 फं. बढ़ाती जाएं. कुल लं. 6 इंच होने पर मुड्ढे की शेप दें. मुड्ढे की शेप: फं. 5-4-3-2-1-1-2-2-3-3-4-4-5-5 कर के घटाएं. शेष फं. बंद कर दें. कंधों की सिलाई करें.

जालीदार योक: काले ऊन व 12 नं. के क्रोशिए से 5 चेन 1 ड.क्रो. का जाल बुनें (चित्र देखिए). पीछे के भाग में मध्य के फं. पर दोनों ओर जाल घटता जाएगा. हाईनैक तक कंधा कर के ड.क्रो. की 6 लाइनें गले की पट्टी के लिए बुनें. बटन पट्टी के फं. पिन से 12 नं. की स. पर ले कर रिब में बुन कर टांक दें. दूसरी ओर की पट्टी भी इसी प्रकार से बुन कर टांक दें व बटन लगा दें. चित्र के अनुसार फूल, सितारे व पोत लगा कर टांक दें. बांहों को सिल कर साइड की सिलाई कर दें. ऊन के फालतू सिरों को सूई में पिरो कर बुनाई में ही दबा दें.
– उर्मिला भटनागर
*

ब्रोच वाला ब्लाउज

सामग्री: बौटल ग्रीन ऊन 100 ग्राम, थोड़ा सा ग्रे ऊन, 10 व 9 नं. की स., 1 नग वाला ब्रोच 12-15 पीले मोती, 1 प्रैस बटन, 1 लटकन.

पीछे का भाग: बौटल ग्रीन ऊन से 10 नं. की स. पर 80 फं. डाल कर बौर्डर इस प्रकार बुनें 1 फं. सी., 3 फं. उ. सारी स. इसी प्रकार बुनें. उ.स. में जो 3 फं. सी. हैं. उन के बीच का 1 फं.सी., 3 फं. उ. बुनें. 4 स. बौटल ग्रीन, 4 स. ग्रे., 4 स. बौटल ग्रीन, 4 स. ग्रे, 4 स. बौटल ग्रीन बुन कर 9 नं. की स. लगा कर 5 इंच बुनें. फिर सिंगल रिब से 10-12 स. का बौर्डर 10 नं. की स. से बना कर फं. बंद करें.

आगे का भाग: 71/2 इंच तक पीछे वाले भाग के समान बनाएं. दोनों तरफ 6-6 फं. का बौर्डर और हर स. पर 1-1 फं. घटाएं. 6-7 बार फं. घटा कर बिना घटाए 71/2 इंच बना कर 9-9 फं. की सिंगल रिब से 81/2 इंच की पट्टी बना कर पीछे वाले भाग के साथ सिल लें. गले की पट्टी के लिए 28 फं. 10 नं. की स. पर डालें. आगे वाले भाग के 35 फं. डाल कर फिर 28 फं. डाल कर स्टा.स्टि. से 20-20 स. बना कर फं. बंद कर दें. इसे उलटी तरफ से सिल लें. पट्टी सीधी करें. आगे गले पर ब्रोच व मोती लगाएं. पीछे पट्टी पर प्रैस बटन लगा कर ऊपर लटकन लगा दें.
– परमजीत कौर

*

स्टाइलिश ब्लाउज

सामग्री: 2 रंग का ऊन 300 ग्राम, 10 नं. की स., सजावट के लिए सितारे और लैस.

विधि: 60 फं. डालें. 4 स. सादा बुनें. त्रिकोण का डिजाइन बनाने के लिए 1 फं. को ऊन से 2 बार लपेट कर बुनें. पूरी स. इसी प्रकार बनेगी.

दूसरी पंक्ति: प्रत्येक फं. को खोल कर पीछे की तरफ 3 का 1 फं. बनाएं.

तीसरी पंक्ति: हर 1 फं. के 3 फं. बनाएं.

चौथी पंक्ति: पूरी स. उ. बनेगी. इसी प्रकार पूरा डिजाइन तैयार होगा.

आगे का पल्ला: 8 इंच लं. होने पर मुड्ढे के लिए 5, 3, 2, 1 फं. घटाएं. फिर 3 इंच सादा बुनने के बाद गला घटाएं. गले में 20 फं. बीच से घटाएं. उस के बाद 1-1 फं. घटाती जाएं. कंधे पर 20 फं. रखें. पीछे का पल्ला भी इसी प्रकार बनेगा.

बाजू: 55 फं. डाल कर इसी प्रकार त्रिकोण का डिजाइन बनाएं. 5 इंच बुनने के बाद 1-1 फं. दोनों तरफ बढ़ाती जाएं और 70 फं. कर लें. मुड्ढे के लिए 5, 3, 2, 1 घटाएं.

गला: दोनों तरफ के फं. उठा कर गले पर भी इसी प्रकार डिजाइन बनाएं. कंधे जोड़ कर पूरे ब्लाउज की सिलाई कर दें.

सजावट: क्रोशिए से चेन के गोले और डिजाइन बना कर टांक दें.      
– उर्मिला कुमारी

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...