जालीदार योक और हाईनैक वाला ब्लाउज
सामग्री: 4 प्लाई के काले ऊन के गोले 5, 4 प्लाई के बिस्कुटी ऊन के गोले 2, डल गोल्ड कलर के 120 फूलसितारे और उतने ही सुनहरे पोत, सुनहरी रील, पोत सीने की सूई, स्वैटर सीने की सूई, 5 प्रैस बटन, 3 सेफ्टीपिन, 10 व 12 नं. की स., 12 नं. का क्रोशिया.
विधि: पीछे का भाग: 12 नं. की स. पर काले ऊन से 100 फं. डाल कर 1 सी., 1 उ. की रिब में 21/2 इंच का बौर्डर बुन लें. फिर 10 नं. की स. लगा कर समान दूरी पर 5 फं. बढ़ा लें. ग्राफ की सहायता से 2 रंगों का नमूना डालें और 7 इंच बुन कर गले की शेप आरंभ करें.
गले की शेप: बीच का 1 फं. सेफ्टीपिन पर उतारें और दोनों भाग अलगअलग बुनें. हर स. पर गले की ओर 1-1 फं. घटाते हुए बुनें. साइड की लं. 10 इंच होने पर मुड्ढे की शेप आरंभ करें. मुड्ढे की शेप: 5-4-3-2-1 कर के कुल 15 फं. घटाएं. गले की शेप देना जारी रखें. जब केवल 15 फं. रह जाएं तब गले की शेप देना बंद करें व कुल लं. 16 इंच होने पर फं. बंद कर दें. दूसरी ओर का भाग भी इसी प्रकार सभी शेप विपरीत दिशा में दे कर बुनें.
सामने का दायां भाग: 12 नं. की स. पर काले ऊन से 53 फं. डाल कर रिब में 21/2 इंच का बौर्डर बुन लें. 6 फं. पिन पर उतारें. (पट्टी के लिए) शेष फं. 10 नं. की स. से समान दूरी पर 3 फं. बढ़ाते हुए बुनें. ग्राफ के अनुसार नमूना डालें. कुल लं. 8 इंच होने पर गले की शेप देना आरंभ करें. हर सलाई पर 1-1 फं. पट्टी की ओर घटाती जाएं.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन